महाकुंभ के लिए रोडवेज में एडवांस बुकिंग सेवा का उठाएं लाभ
Aligarh News - महाकुंभ के लिए रोडवेज ने एडवांस बुकिंग सेवा शुरू की है। 50 यात्रियों की बुकिंग पर दो यात्रियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। सरकार ने बसों की योजना बनाई है, ताकि हर क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सुविधा...
महाकुंभ के लिए रोडवेज में एडवांस बुकिंग सेवा का उठाएं लाभ 50 यात्रियों की बुकिंग पर दो की यात्रा मुफ्त
हिंदुस्तान संवाद
अलीगढ़। महाकुंभ को लेकर रोडवेज ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। अब 50 यात्रियों की बुकिंग पर रोडवेज द्वारा दो यात्रियों को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने महाकुंभ में जाने के लिए गांव, तहसील, मोहल्ले और कॉलोनियों तक रोडवेज की बस पहुंचाने की योजना बनाई है। क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए करीब 20 बसों को आरक्षित किया गया है। इसके अलावा मांग के हिसाब से बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। 50 लोगों की एक साथ बुकिंग पर दो यात्रियों को निशुल्क यात्रा का अवसर मिलेगा। यात्री बस की बुकिंग कराकर महाकुंभ जा सकते हैं। 13 जनवरी के बाद श्रद्धालु इसकी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।