Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRLD Chief Jayant Chaudhary to Hold Rally in Aligarh for Khair By-Election
खैर उपचुनाव: आज आएंगे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी
Aligarh News - खैर उपचुनाव में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अलीगढ़ के गौमत चौराहे पर भाजपा-रालोद प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर के समर्थन में जनसभा करेंगे। यह उनकी खैर विस क्षेत्र में पहली जनसभा है। खैर सीट जाट बाहुल्य है।
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 16 Nov 2024 10:11 PM
खैर उपचुनाव: आज आएंगे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी अलीगढ़। खैर विस सीट पर होने वाले उपचुनाव में रविवार यानि आज रालोद प्रमुख जयंत चौधरी जनसभा करने आ रहे हैं। खैर के गौमत चौराहे पर वह 11 बजे से भाजपा-रालोद प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर के समर्थन में सभा करेंगे। इस चुनाव में रालोद प्रमुख की यह खैर विस क्षेत्र में प्रथम जनसभा है। बता दें कि खैर सीट जाट बाहुल्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।