मौसम के साथ...कॉटन के फैब्रिक गर्मी में दे रहे ठंडक का अहसास
Aligarh News - फोटो.. तापमान में इजाफा होते ही कॉटन के कपड़ों की बिक्री बढ़ोत्तरी ब्रांडेड कंपनियों

फोटो.. तापमान में इजाफा होते ही कॉटन के कपड़ों की बिक्री बढ़ोत्तरी
ब्रांडेड कंपनियों से लेकर थान के सूती कपड़ों की हो रही खरीदारी
कॉटन की साड़ी, सूट, पैंट शर्ट, गमछा, कुर्ता पायजमा पसंद कर रहे लोग
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
तापमान में इजाफा होते ही बाजार में भी खरीदारी में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पारा बढ़ने के साथ अब लोग कॉटन के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। अहमदाबाद, मुंबई, पानीपत, राजस्थान, कोटा समेत अन्य राज्यों से सूती कपड़ों का स्टॉक बाजार में आया है। महिलाओं से लेकर बच्चों व बड़ों के लिए कॉटन के कपड़ों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।
बाजार में रेडीमेड के अलावा थान के कपड़ों की बिक्री खूब हो रही है। कॉटन में पैंट शर्ट के कपड़े, रेडीमेड शर्ट पैंट, कॉटन के ट्राउजर, टी-शर्ट, साड़ी, गमछा, कुर्ता पायजमा के कपड़े बिक रहे हैं। बाजार में कॉटन के कपड़ों की शुरूआती रेंज 150 रुपये से शुरू होकर अधिकतम पांच हजार से लेकर सात हजार रुपये मीटर है। अधिकांश कॉटन के कपड़ों का स्टॉक अहमदाबाद, मंुबई व पानीपत से आया है। कॉटन की साड़ियां राजस्थान व कोटा से आई हैं। गर्मियों की खरीदारी के साथ वेडिंग सीजन को लेकर एथनिक कपड़ों की भी खरीदारी चल रही है। सबसे अधिक हल्के रंग के कपड़े पंसद किए जा रहे हैं।
खादी के कपड़ों की भी डिमांड
-खादी आश्रम के क्षेत्रीय मंत्री संतोष मिश्रा ने बताया कि गर्मियों में खादी के कपड़े पहनने में आरामदायक होते हैं और ठंडक का अहसास देते हैं। सूती कपड़े की रेंज 200 रुपये मीटर से लेकर चार हजार रुपये मीटर तक है। बताया कि पैंट शर्ट, कुर्ता पायजमा के अलावा महिलाओं के लिए सूट व साड़ी उपलब्ध है। समर सीजन को लेकर बाजार ने करोड़ों के कपड़ों का स्टॉक किया है। मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, रामघाट रोड, महावीर गंज, रेलवे रोड, अमीरनिशा, आगरा रोड, बड़ा बाजार, जयगंज समेत अन्य स्थानों पर कपड़े की मार्केट है।
बोले दुकानदार
समर सीजन को लेकर कपड़ों की अच्छी रेंज आई है। ग्राहक भी आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं। कॉटन के कपड़ों की सबसे अधिक डिमांड चल रही है। पंकज अग्रवाल, संचालक स्वदेशी शोरूम
कॉटन के कपड़ों की सेल के साथ वेडिंग सीजन को लेकर भी खरीदारी चल रही है। कोट, पैंट, सफारी सूट व अन्य पार्टी वियर कपड़ों की खरीदारी चल रही है। राजीव अग्रवाल, रेमंड महावीरगंज।
खादी के कपड़ों की डिमांड बढ़ी है। गर्मी में लोग खादी के कपड़े पहनते हैं। नया स्टॉक भी आया है। संतोष मिश्रा, क्षेत्रीय मंत्री खादी आश्रम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।