Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRinku Singh Gifts Family Diwali Surprise with 13 Crore IPL Retention

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने माता-पिता, बहन को दिया दीपावली का तोहफा

Aligarh News - अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल-18 के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनकी बहन नेहा ने इसे दीपावली का तोहफा बताया। परिवार में खुशी का माहौल है, और रिंकू के पिता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 2 Nov 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने माता-पिता, बहन को दिया दीपावली का तोहफा -कोलकाता नाइटराइडर्स से मिलेंगे 13 करोड़, परिवार में खुशी का माहौल

-बहन नेहा सिंह ने इस उपलब्धि को दीपावली का तोहफा बताया

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ के रहने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल-18वें संस्करण के लिए रिटेन कर लिया है। अब उन्हें रिटेंशन के एवज में 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। रिंकू की बहन नेहा सिंह ने अपने भाई की इस उपलब्धि को दीपावली का तोहफा बताया है।

बहन नेहा सिंह ने कहा कि रिंकू जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे उम्मीद थी कि उन्हें केकेआर प्रबंधन अपनी टीम में बरकरार रखेगा लेकिन रिटेन करने के एवज में इतनी बड़ी राशि का अंदाजा नहीं था। परिवार में इसको लेकर खुशी का माहौल है और मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि भाई को इसी प्रकार से तरक्की देते रहें। मुझे लगता है कि भगवान ने दीपावली के उपलक्ष रिंकू और हमारे पूरे परिवार को यह उपहार दिया है। बता दें कि बीते दिनों रिंकू ने ओजोन सिटी के नए प्रोजेक्ट में आलीशान कोठी भी खरीदी थी। यह कोठी भी उन्होंने अपने पिता को गिफ्ट की है।

0-कोच बोले, नहीं थी 13 करोड़ की उम्मीद

रिंकू सिंह के कोच अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि रिंकू का 13 करोड़ रुपये में रिटेन होना बहुत बड़ी बात है। सच कहें तो उन्हें 6 से 8 करोड़ रुपये की उम्मीद थी। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के रिंकू के बड़े भाई सोनू सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी राशि में रिटेन होना अलीगढ़ के लिए उपलब्धि है।

0-पिता बोले, जल्दी नए घर में होंगे शिफ्ट

रिंकू के पिता ने बताया रिंकू ने मुझे नया मकान, गाड़ी सब दिया है। हाल ही में एक घर भी खरीदा है, जिसमें जल्दी हम लोग रहना शुरू करेंगे।

0-पिता आज भी एलपीजी सिलेंडर की करते हैं सप्लाई

क्रिकेटर रिंकू के पिता आज भी एलपीजी गैस सिलेंडर को घरों और होटल में सप्लाई देने का काम करते हैं। रिंकू ने कई बार पिता से मना भी किया है कि अब गैस सिलेंडर बांटने का काम खत्म कर दो लेकिन पिता इस काम को छोड़ना नहीं चाहते उनका कहना है कि इसी काम ने मेरे बेटे को पहचान दिलाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें