Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRecruitment of 500 Anganwadi Workers in Aligarh 12 000 Applications Received

सात हजार की नौकरी को पोस्टग्रेजुएट महिलाएं कर रहीं आवेदन

Aligarh News - अलीगढ़ में 500 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए 12,000 आवेदन आए हैं, जिसमें 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट महिलाएं शामिल हैं। चयन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 12 Jan 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on

-पांच सौ आगंनबाड़ी पदों पर जिले में की जानी है भर्ती, 12 हजार आवेदन आए -जनपद में 3 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की वर्तमान में है तैनाती

-12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन महिला कर सकतीं हैं आवेदन

-5500 व 1700 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास विभाग देता है मानदेय

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

जनपद में पांच सौ पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसको लेकर पढ़ी लिखीं महिलाओं ने भी आवेदन किया है। सात हजार रुपये की नौकरी के लिए ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट महिलाएं भी आवेदन कर रही हैं। बेरोजगार हर सेक्टर में देखने को मिली रही है। पांच सौ आंगनबाड़ी पदों के लिए 12 हजार आवेदन आएं हैं।

बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की जानी है। इसको लेकर पूर्व में आवेदन हुए थे, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट व ग्रेजुएट महिलाओं ने आवेदन किया है। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। जिला बाल विकास विभाग की ओर आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। जनपद में अभी तक 3 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तैनाती है। पांच सौ पदों पर नियुक्ति के बाद संख्या 3500 हो जाएगी। भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए। परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर भर्ती होगी। परीक्षा में उच्च मेरिट पर वाले आवेदकों की भर्ती होगी। आवेदन करने वाली महिला वहां की मूल निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर अन्य विभागों की सरकारी योजनाओं के प्रचार संबंधित काम आंगनबाड़ी कार्यकत्री करती हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों का जिले में कराया जा रहा निर्माण

-डीपीओ केके राय ने बताया कि जनपद में 25 से अधिक आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। 12 ब्लाकों में काम शुरू किया गया है। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की निगरानी में निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग चल रही है। कुछ स्थानों पर जल्द ही जमीन फाइनल होगी और वहां भी निर्माण शुरू होगा। इसके अलावा चयनित ब्लाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिशुओं के इस्तेमाल के लिए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। पांच सौ आंगनबाड़ी पदों पर 12 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली महिलाओं के भी आवेदन शामलि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें