Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRecovery of 12 4 Lakhs from 69 Villagers Over Recruitment Protests in Aligarh

अग्निवीर भर्ती को लेकर हुए उपद्रव में टप्पल के 69 लोगों से होगी वसूली

Aligarh News - अलीगढ़ में अग्निवीर भर्ती के दौरान हुए बवाल के चलते 69 ग्रामीणों से 12.4 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति से 16969 रुपये की वसूली का निर्देश दिया गया है। न्यायाधिकरण ने प्रशासन को संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 18 Jan 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on

-69 ग्रामीणों से 12.4 लाख की वसूली के निर्देश, ग्रामीणों के नाम किए गए जारी -वसूली नहीं होने पर प्रशासन जारी करेगा आरसी, प्राधिकरण ने जारी किए नाम

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

अग्निवीर भर्ती को लेकर टप्पल में हुए बवाल में 69 ग्रामीणों से 12.4 लाख रुपये की वसूली होगी। न्यायाधिकरण ने प्रशासन को ग्रामीणों के नाम की सूची सौंप दी। प्रत्येक व्यक्ति से 16969 हजार रुपये की वसूली के निर्देश हुए हैं।

साल 2022 में अग्निवीर भर्ती को लेकर विरोध, प्रदर्शन व उपद्रव हुआ था। मेरठ बेंच में पश्चिमी यूपी के छह मंडल मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद और आगरा के सभी जिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई हो रही है। मेरठ की बेंच में न्यायिक अधिकारी अशोक कुमार सिंह समिति के अध्यक्ष बनाए गए थे, जबकि अपर आयुक्त गरिमा सिंह और क्लेम कमिश्नर आलोक पांडेय को सदस्य बनाया गया। हिंसा करने वाले 69 लोगों से 12.04 लाख की वसूली के निर्देश दिए। न्यायाधिकरण ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। इसमें संबंधित लोगों से भू राजस्व बकाया के रूप में भर्ती के निर्देश दिए हैं। प्रशासन संबंधित के खिलाफ आरसी जारी कर अर्थ दंड जमा कराएगा।

--

इन 69 लोगों से होगी 12.4 लाख की वसूली

-टप्पल क्षेत्र के सिमरौठी निवासी पवन, फाजिलपुर निवासी रामकुमार, केशव चौधरी, गजराज निवसी अमित कुमार, इतवारपुर निवासी लाल उर्फ जयप्रकाश, भागो उर्फ भागीरथ, ब्रजपाल उर्फ हर्ष, लोकेश कुमार, सचिन, रूपनगर निवासी अर्जुन, मोहित, गुरमीत सिंह, विकास, मनीष, छज्जूपुर निवासी चिंटू उर्फ पिंटू, गुरुजी उर्फ कृपाल, खंडेहा निवासी पंकज, गौरव, प्रवीण, संग्राम सिंह, विनीत उर्फ नवनीत, देवाका निवासी टिंकू, रंजीतगढ़ी निवासी पुष्पेंद्र, जट्टारी के मोहल्ला रेवाडियान निवासी मोहन, मालव निवासी सुधीर शर्मा, घांघोली निवासी विपिन कुमार, नगला कला निवासी विजय उर्फ मोंटी, मालव निवासी वंटी, गौरव, अनिल कुमार, गुलाबचंद्र, उमेश, अनिल, सत्येंद्र, प्रमोद कुमार, चंदर, जुगेेंद्र, गंगापुर निवासी भारत चौधरी, गौरोला नलिवासी नवीन, नगलाकूपा निवासी गौरव, रसूलपुर निवासी केशव चौधरी, खेड़िया निवासी राजपाल, हसनपुर जरैलिया निवासी गजेंद्र, अंकित, महेश, सिमरौठी निवासी चिंटू वीरेंद्र कुमार, धीरज, छोटी बल्लभ निवासी जितेंद्र, नयेला निवासी रविंद्र, भारेटी निवासी गौरव, इस्माइलपुर निवासी भूपेंद्र, बलीपुर निवासी गजेंद्र, छज्जूपुरा निवासी कालू, रंजीगतगढ़ी निवासी महेश, कमालपुर निवासी प्रवीन कुमार,तकीपुर निवासी प्रेम, हैबतपुर निवासी आकाश, ऐंचना निवासी विशन सिंह, बलीपुर निवासी शारूख, सिगुना निवासी रघुवीर, रसूलपुर निवासी सचिन, सिगुना निवासी मनीष, घांघौली निवासी भूपेंद्र शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें