Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsQuality Control Investigation Launched After Poor Wheat Distribution from FCI in Aligarh

शिकायत वाले स्थानों से वापस कराया जा रहा राशन

Aligarh News - -प्रभारी खाद्य नियंत्रक बोले एफसीआई के नए रैक से वितरण कराया जा रहा -पहले

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 15 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
शिकायत वाले स्थानों से वापस कराया जा रहा राशन

-प्रभारी खाद्य नियंत्रक बोले एफसीआई के नए रैक से वितरण कराया जा रहा -पहले की आवक पर रोक लगाई गई, चार सदस्यीय टीम जांच के बाद देगी रिपोर्ट

-गुणवत्ता जांचने व गोदाम के भीतर के अनाज की जिम्मेदारी एफसीआई की

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

राशन की दुकानों पर खराब गुणवत्ता का अनाज पहुंचने के मामले में प्रभारी खाद्य नियंत्रण एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है। जिन स्थानों से शिकायत आई थी वहां से राशन वापस कराया जा रहा है। एफसीआई की नई रैक से राशन दोबारा राशन की दुकानों पर भिजवाया जा रहा है।

हाल ही में एफसीआई के गोदाम से कुछ राशन की दुकानों पर गेहूं वितरण के लिए पहुंचा था। वितरण के बाद गेहूं खराब होने की शिकायत आई। आपूर्ति विभाग में गेहूं खराब होने की शिकायत आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। राशन लेने वालों ने घुन लगा गेहूं मिलने की शिकायत की। आपूर्ति विभाग ने भी मामले की जांच की। प्रभारी खाद्य नियंत्रक एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने फूड, आपूर्ति व विपणन विभाग के अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए बना दी है। चार सदस्यीय टीम पांच दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सीडीओ को देगी। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्थानों से खराब गुणवत्ता वाले गेहूं की शिकायत आई थी वहां से राशन वापस करा दिया गया है। एफसीआई के गोदाम से नई रैक से उठान कराया जा रहा है। एफसीआई की जिम्मेदारी अनाज की गुणवत्ता को बरकरार रखने की बनती है। अनाज की गुणवत्ता की जांच को अधिकारी भी तैनात हैं। जांच के लिए गठित की गई टीम अपनी रिपोर्ट देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें