प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
Aligarh News - बोधगया, बिहार में महा बिहार की मुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे बौद्ध भिक्षुओं पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ समता सैनिक दल और बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने डॉ. आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। उन्होंने 1949...

फोटो.. अलीगढ़। बोधगया बिहार में महा बिहार की मुक्ति के लिए आंदोलन चला रहे बौद्ध भिक्षुओं पर बिहार पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में समता सैनिक दल एवं दि बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने डॉ. आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन के माध्यम से बीटी एक्ट 1949 को समाप्त कर महाबोधि महाविहार का संपूर्ण नियन्त्रण बौद्धों को दिए जाने की मांग की। 1949 एक्ट के अनुच्छेद 13, 25 एवं 26 को समाप्त कर बौद्ध अनुयायियों को न्याय देने की मांग की। बौद्ध भिक्षुओं के प्रति बिहार सरकार की संवेदनहीनता और पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरुद्ध लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बिहार सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस मौके पर भंते राष्ट्रपाल, समता सैनिक दल के राष्ट्रीय महासचिव बुद्धप्रिय आनंद, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग सुमन गौतम, कुमार कुलश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष एसएसडी, वीर सिंह बौद्ध जिला अध्यक्ष बीएसआई, नीरज जौहरी बौद्ध प्रदेश महासचिव एसएसडी, योद्धा सिंह मंडल अध्यक्ष बीएसआई, पुष्पेंद्र कुमार जौहरी, महाराज सिंह, रजनी सिंह, ललित कांत, राजकुमार बौद्ध, ताराचंद, ज्ञान प्रकाश बौद्ध, डॉ. दीपक गौतम उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।