मौसम के साथ...बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
Aligarh News - शटडाउन व ब्रेकडाउन के नाम पर खूब कटौती, पेयजलापूर्ति में भी बाधा अलीगढ़। गर्मी

शटडाउन व ब्रेकडाउन के नाम पर खूब कटौती, पेयजलापूर्ति में भी बाधा अलीगढ़।
गर्मी के बीच बिजली कटौती भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। शट डाउन व ब्रेक डाउन के नाम पर जमकर कटौती हो रही है। रविवार को भी शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली कटौती हुई। आगरा रोड, स्वर्णजयंती नगर, किला रोड, नौरंगाबाद व रावणटीला में बिजली सप्लाई बाधित रही है। बिजली सप्लाई नहीं होने से कारण पेयजल आपूर्ति भी शहर में बाधित हो रही है।
गर्मी शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक पावर कारपोरेशन बिजली सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पाया है। रोजाना किसी न किसी विद्युत उपकेंद्र के फीडर पर शट डाउन लेने के मैसेज उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। रविवार को रावणटीला के 11 केवी फीडर से संबंधित प्राइमरी स्कूल नगला मान सिंह, अलीनगर समेत अन्य स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सप्लाई बंद रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा क्वार्सी, रामघाट रोड, शंकर विहार, एटा चुंगी, सारसौल, आईटीआई रोड, सुरेंद्र नगर, महेंद्र नगर समेत अन्य स्थानों पर भी बिजली कटौती हुई। बिजली सप्लाई बाधित होने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। ओवरहेड टैंक नहीं भर पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।