Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Polling Parties Depart for Khair Assembly By-Election in Aligarh

धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवानगी को लगाई गईं ड्यूटी

धनीपुर मंडी से खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानी 19 नवंबर को होगी। डिप्टी डीईओ पंकज कुमार ने मतगणना के दौरान चिकित्सा शिविर स्थापित करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। मतदान 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 14 Nov 2024 07:40 PM
share Share

धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवानगी को लगाई गईं ड्यूटी अलीगढ़। खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानी होनी है। गुरूवार को डिप्टी डीईओ पंकज कुमार ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना के दौरान सीएमओ डा. नीरज त्यागी को चिकित्सा शिविर स्थापित करने को कहा है। इस दौरान एम्बुलेंस एवं आवश्यक दवाईयां मय चिकित्सक उपलब्ध रहें। 20 नवंबर को मतदान कराए जाने के लिए 19 नवंबर को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी कराई जाएगी और 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया है कि विधानसभा उप निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए हल्के एवं भारी वाहन निर्धारित समय व स्थान पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

0-सभी राजनैतिक दल नामित कराएं एजेंट

अलीगढ़। डिप्टी डीईओ पंकज कुमार ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि खैर उपचुनाव के लिए मतगणना के बाद कंट्रोल यूनिट सीलिंग एवं विभिन्न प्रकार के सील किए जाने वाले लिफाफों पर हस्ताक्षार के लिए एजेंट की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। ऐसे में सभी प्रत्याशी एक-एक एजेंट नामित करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें