Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice to Investigate Threatening Email Sent to AMU Leads Found in Tamil Nadu

युवा सांसद प्रिया की गुगली पर बोल्ड होंगे रिंकू सिंह

Aligarh News - - मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज से शादी की चर्चा - परिवार वाले करते

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on

एएमयू को धमकी भरा मेले भेजने के मामले में तमिलनाडु जाएगी पुलिस -कुछ नंबरों से आरोपियों की लोकेशन मिली

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू को धमकी भरा मेले भेजने के आरोपियों की तलाश में अब अलीगढ़ पुलिस तमिलनाडु जाएगी। इस मामले में सर्विलांस पर लिए गए कुछ नंबरों की लोकेशन वहां की मिली है।

एएमयू वीसी, रजिस्ट्रार, पीआरओ, प्रॉक्टर आदि अधिकारियों को आठ जनवरी की रात एक मेल तिवारीश्रीजयंत नाम की प्रोटोन मेल आईडी से भेजा गया था। जिसमें एएमयू कैंपस में बम रखवाने, दो लाख रुपये यूपीआई एकाउंट नंबर में दो दिन में देने और न देने पर विस्फोट करने की धमकी दी गई। जिसमें यूपीआई नंबर 6387866385 भी लिखा था। इस मामले में शिकायत पर सर्विलांस टीम ने जांच करते हुए यूपीआई नंबर व मेल करने वाले आईडी होल्डर के तौर पर देवरिया के नाबालिग हैकर की पहचान की। उसे पुलिस ने एटीएस की मदद से पकडक़र अलीगढ़ ले आई। जिसने पूछताछ में यह स्वीकारा कि उसने मेल नहीं किया। मगर उसकी आईडी व नंबर किसी ने बनाकर इसका प्रयोग किया है। उसके कुछ नंबर पुलिस को मिले हैं, जिनकी उसकी लोकेशन तमिलनाडु की आ रही है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि कुछ नंबरों से आरोपी की लोकेशन तमिलनाडु की आई है। जहां टीम भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें