फैक्ट्री कर्मी से 12 लाख लूट के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
Aligarh News - इगलास में स्टील फैक्ट्री के कैशियर से 12 लाख रुपये की लूट का मामला पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर रहा है। गिरफ्तार बदमाशों से केवल 1.25 लाख रुपये बरामद हुए हैं, बाकी रकम का कोई पता नहीं चल पाया...
फैक्ट्री कर्मी से 12 लाख लूट के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
-भरतपुर और आगरा के बदमाशों ने दिया था लूट को अंजाम
-इगलास क्षेत्र के गांव नगला जार के पास दस जनवरी को हुई थी वारदात
-फोटो
अलीगढ़, संवाददाता। इगलास थाना क्षेत्र के गांव नगला जार के पास स्टील फैक्ट्री के कैशियर से हुई लूट में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों से गुरुवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इस पर 25 हजार का इनाम भी है। बदमाशों के पास से लूट के एक लाख 25 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक व तमंचा बरामद हुए हैं।
शुक्रवार को एसपी देहात अमृत जैन ने पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि स्वाट, सर्विलांस टीम व इगलास पुलिस की संयुक्त टीम गुरुवार देररात सासनी रोड स्थित डबल नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही थी। तभी नहर के बीच की पटरी पर सासनी रोड की तरफ एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें सौरभ उर्फ शुभम निवासी गांव दुलारा, थाना फतेहपुर सीकरी (आगरा) हाल पता महाराजा प्रापर्टी अनिरुद्ध नगर मथुरा गेट, भरतपुर (राजस्थान) के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में सीएचसी इगलास में भर्ती कराया गया। सौरभ पर जयपुर (राजस्थान) से 25 हजार रुपये वर्ष 2024 में इनाम घोषित है। इसके साथी अमित झा निवासी प्रकाश नगर, थाना शाहगंज (आगरा) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, दो वॉकी-टॉकी मोबाइल फोन, बाइक बरामद हुई है। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। इनसे पूछताछ चल रही है।
0-फैक्ट्री व ज्वैलर्स की दुकानों को बनाते थे निशाना
पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। यह लोग फैक्ट्री, ज्वैलर्स की दुकाने जिनमें बड़ी रकम का लेन-देन होता है। उनको चिह्नित कर कैश ले जाने वाले रास्तों पर रैकी करते हैं।
इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
शहर के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के मोहल्ला शीशियापाड़ा निवासी सुरेंद्र जिंदल की इगलास क्षेत्र के गांव भौंरा गौरवा के पास हरि लक्ष्मी एलॉयल प्राइवेट लिमिटेड नाम से स्टील फैक्ट्री है। इसमें लोहा गलाने का काम होता है। फैक्ट्री के कैशियर सुशील पाठक, कर्मचारी भोला के साथ दस जनवरी को बैंक में कैश जमा कराने बाइक से अलीगढ़ आ रहे थे। इगलास क्षेत्र में धर्म ज्योति कॉलेज के निकट पीछे से आए बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दोनों को रोक लिया। फिर बाइक पर पीछे बैठे कर्मचारी के हाथ से 12 लाख रुपए से भरे दो बैग छीनकर गांव भौंरा गौरवा की ओर भाग गए। मामले में तीन दिन बाद रविवार को फैक्ट्री स्वामी की पत्नी रति जिंदल ने मुकदमा दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।