मार्बल पत्थर चोरी करने वाले दो आरोपी दबोचे
Aligarh News - महुआखेड़ा थाना पुलिस ने मार्बल पत्थर चोरी के मामले में विकास शर्मा और अजय को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन, 1500 रुपये, और मार्बल पत्थर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा थाना पुलिस ने मार्बल पत्थर चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल, कुछ दिन से क्षेत्र की नवविकसित कॉलोनी से मार्बल पत्थर चोरी होने की शिकायत आ रही थीं। इस पर पुलिस की टीम लगाई गईं। सीओ द्वितीय राजीव द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को इंस्पेक्टर महुआखेड़ा सत्यवीर सिंह की टीम ने गांव सुखरावली निवासी विकास शर्मा व देवसैनी निवासी अजय को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन, 1500 रुपये व चोरी किया हुआ मार्बल पत्थर, एक तमंचा व चाकू के अलावा घटना में प्रयुक्त टेंपो भी बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।