परीक्षा छोड़ रहे अभ्यर्थी, सख्ती वजह तो नहीं
दिन दिनों में 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा - दो दिनों
दिन दिनों में 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा - दो दिनों में परीक्षा के लिए पंजीकृत 17 हजार अभ्यर्थी
- पुलिस भर्ती परीक्षा छोड़ने की सख्ती बताई जा रही वजह
फोटो 00
अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता
यपी पुलिस भर्ती परीक्षा पूरे प्रदेश में कराई जा रही है। फरवरी में पेपर लीक होने बाद अगस्त माह में दोबारा उन्हीं अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में पंजीकृत छात्रों में से करीब 25 फीसदी छात्र परीक्षा छोड़ रहे हैं।
पांच दिवसों में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा तीन दिन की संपन्न हो चुकी है। तीन दिनों परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा जा रहा है। पहले दिन परीक्षा के लिए 17808 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 4621 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दूसरे दिन की परीक्षा में भी 17808 छात्र पंजीकृत रहे। इस परीक्षा में भी 4345 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं तीसरे दिन रविवार की परीक्षा में 17808 पंजीकृत छात्रों में 4062 ने परीक्षा छोड़ दी। तीन दिनों में 40,396 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं तीन दिनों में 13028 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है।
सख्ती तो वजह नहीं
पेपर लीक की घटना के बाद आयोजित परीक्षा में बेहद सख्ती नजर आ रही है। प्रत्येक केंद्रों पर पुलिस बल, बायोमैट्रिक जांच दल के अलावा सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अतिरिक्त तैनाती की गई है। परीक्षा में प्रत्येक दिन 25 फीसदी के करीब परीक्षार्थी भी परीक्षा छोड़ रहे हैं। जबकि फरवरी में आयोजित परीक्षा में छोड़ने वालों की संख्या बेहद कम थी। अधिकारी परीक्षा छोड़ने की वजह प्रशासन की सख्ती को बता रहे हैं।
पहला दिन
पंजीकृत : 17808
उपस्थित : 13187
अनुपस्थित : 4621
दूसरा दिन
पंजीकृत : 17808
उपस्थित : 13463
अनुपस्थित : 4345
तीसरा दिन
पंजीकृत : 17808
उपस्थित : 13746
अनुपस्थित : 4062
वर्जन
पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जो परीक्षार्थी नकल, सॉल्वर के सहारे परीक्षा देने के बारे में सोचे बैठे थे, अब वह तमाम सुरक्षा इंतजामों व सख्ती के चलते परीक्षा छोड़कर जा रहे हैं। कुछ प्रतिशत छोड़ने वाले परीक्षार्थी ऐसे भी हैं, जो किसी व्यवधान के चलते नहीं सम्मिलित हो सके।
-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।