Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsOver 11 000 Families Identified for PM Rural Housing Scheme in Aligarh

ग्यारह हजार को प्रधानमंत्री आवास के तहत मिलेगी छत

Aligarh News - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अलीगढ़ में 11 हजार से अधिक परिवारों का चयन किया गया है। सर्वे में 9 हजार से अधिक परिवारों का चयन टीम ने किया, जबकि 1100 से अधिक लोगों ने स्वयं सर्वे किया। 31...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 19 March 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
ग्यारह हजार को प्रधानमंत्री आवास के तहत मिलेगी छत

-प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 11 हजार परिवार चिन्हित -नौ हजार से अधिक परिवारों को सर्वे करने वालों ने खोजा

-ग्यारह सौ से अधिक लोगों ने स्वयं सर्वे कर अपलोड की रिपोर्ट

-31 मार्च तक ब्लाक स्तर पर चिन्हित परिवारों का होगा सत्यापन

-आवास विहीन परिवार छूटे नहीं इसको लेकर 10 दिन होगा प्रचार

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 11 हजार से अधिक परिवारों का आवास के लिए चयन हुआ है। इससें नौ हजार से अधिक का चयन सर्वे करने वाली टीम ने किया और एक 1100 से अधिक ने सेल्फ सर्वे किया है। 31 मार्च तक सर्वे वाले परिवारों का भौतिक सत्यापन ब्लाक व जिला स्तरीय टीम करेगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर 12 ब्लाकों में सर्वे काम चल रहा है। जिन लोगों के पास मकान नहीं है जो झोपड़ी में रहते हैं। उनको मकान दिए जाने को लेकर सर्वे चल रहा है। इस बार सर्वेयर के अलावा लाभार्थी स्वयं अपना सर्वे कर पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड कर सकता है। जिले में 11 हजार से अधिक परिवारों का आवास के लिए सर्वे कर लिया गया है और वह चिन्हित हो चुके हैं। मार्च माह के बचे 10 दिनों में ब्लाक स्तर पर इसका प्रचार भी कराया जा रहा है ताकि कोई पात्र छूट नहीं जाएं। 31 मार्च तक सर्वे में चयनित लोगों का भौतिक सत्यापन कर फाइनल रिपोर्ट पीएम आवास पोर्टल पर भेजनी है। इसके बाद फाइनल सूची जारी होगी। भौतिक सत्यापन में देखा जाएगा कि जिस व्यक्ति का सर्वे करने वाली टीम ने चयन किया है उसके पास मकान है या नहीं। परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे के जरिए 11 हजार से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए चिन्हित किया गया है। अब इनका सत्यापन चल रहा है। सत्यापन के साथ ब्लाकों में प्रचार कराया जा रहा है ताकि कोई पात्र छूटे नहीं। 31 मार्च 2025 तक फाइनल होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें