Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Outsourcing Cleaners Protest Against JAM Portal in Aligarh

जैम पोर्टल के माध्यम से नहीं रखने देंगे आउटसोर्स सफाई कर्मचारी

अलीगढ़ में नगर सफाई मजदूर संघ ने नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जैम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का विरोध किया। संघ ने कहा कि कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 24 Oct 2024 08:38 PM
share Share

जैम पोर्टल के माध्यम से नहीं रखने देंगे आउटसोर्स सफाई कर्मचारी -नगर सफाई मजदूर संघ ने नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अलीगढ़। जैम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को रखे जाने का विरोध करते हुए गुरूवार को नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भंडारी के नेतृत्व में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

पदाधिकारियों ने कहा कि आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को किसी भी जैम पोर्टल के माध्यम से नहीं रखने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा संघर्ष करना क्यों ना पड़े। बबलू कमल, सुनील टुंडा ने कहा कि सफाई कर्मचारी का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब अर्बन जैसी कंपनियां अलीगढ़ में सफाई का कार्य ठीक प्रकार से नहीं कर पा रही है तो यह और कंपनियां साफ सफाई का काम कैसे कर पाएंगे। हर बार आउटसोर्स सफाई कर्मचारी का शोषण किया जाता है जिसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 783 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को दिया जाए। इस दौरान रूपेश उम्मीद, छोटू ठेकेदार, नवीन वाल्मीकि, लाखन सिंह पहलवान, राजेश वाल्मीकि, अरुण चौहान, तरुण वाल्मीकि, कपिल भंडारी, दीपक भंडारी, सचिन चंदेल, रूपेश चौहान, विनोद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें