पूर्व की सरकारों में बीमार होने पर बिक जाते थे खेत, आज हो रहा मुफ्त इलाज: ओपी राजभर
कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि पूर्व सरकारों में गरीबों का इलाज महंगा था और खेत बिकते थे। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में मुफ्त इलाज हो रहा है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जातीय जनगणना की मांग करने...
पूर्व की सरकारों में बीमार होने पर बिक जाते थे खेत, आज हो रहा मुफ्त इलाज: ओपी राजभर -कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
-भारी बारिश के चलते खैर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले जनसभा भी हुई स्थगित
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों ने सिर्फ देश-प्रदेश पर राज किया। जनता के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व में रही सरकारों जब गरीब बीमार होता था, इलाज के खर्च के लिए खेत बिक जाते थे, कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाया जाता था। जबकि अब पीएम मोदी के नेतृत्व में मुफ्त इलाज हो रहा है। यह बातें गुरूवार को कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं।
पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरूवार खैर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करने जाने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के चलते कार्यक्रम स्थगित हो गया। सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारवार्ता में कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का नारा दिया, कि हम देश से गरीबी मिटा देंगें लेकिन उन्होंने गरीबी की एक रेखा खींच दी और कहा कि आप इस रेखा के नीचे रहकर आवास, शौचालय, पेंशन, राशन की बात करना लेकिन शिक्षा, नौकरी एवं गरीबी की रेखा से ऊपर आने की बात न करना। कांग्रेस ने 60 वर्ष तक राज किया, लगभग 20 वर्ष तक बसपा एवं सपा ने गरीबी मिटाने के नाम पर वोट लिया लेकिन सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने कुछ नहीं किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज सभी विपक्षी पार्टियां जातीय जनगणना की मांग कर रही हैं, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान किसी ने भी न तो जातिगत जनगणना की मांग की और न ही किसी ने जातिगत जनगणना करने पर ध्यान दिया।
0-अलीगढ़ में नहीं होते दंगे
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले अलीगढ़ में दंगे हुआ करते थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश दंगे की चपेट में रहा करता था। आज जब से प्रदेश में सीएम योगी की सरकार है। सात वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ है। कहीं कर्फ्यू नहीं लगा है। दंगा और कर्फ्यू से प्रभावित लोगों को यह बात समझनी होगी।
0-बंजारा, अहेरिया समाज की समस्याओं का कराएंगे समाधान
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अहेरिया जाति का व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र के लिए तरस रहा है। बंजारा समाज के हित में कोई बोलने व सुनने वाला नहीं है। वोट तो सभी ले रहे हैं। इनकी समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता की गई है। समाज से जुड़े 05-05 व्यक्तियों का चयन कर उनको लखनऊ बुलाओ ताकि बैठकर वार्ता के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बंजारा व अहेरिया जाति की समस्याओं का समाधान प्रदेश स्तर पर नहीं निकल सकेगा तो वह देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मिलेंगे।
0-पार्टी पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा में कहा कि पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले, किसी भी व्यक्ति को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने में कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडें, इसके लिए ग्राम स्तर पर स्थापित पंचायत सचिवालय से ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।