सीएल लेने के लिए भी अब पहले करना होगा आवेदन

सीएल लेने के लिए भी अब पहले करना होगा आवेदन -मानव सम्पदा पोर्टल पर आकस्मिक

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 29 Jan 2021 06:31 PM
share Share

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अब आकस्मिक अवकाश (सीएल) लेने के लिए पहले से सूचना देनी होगी और मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जिसके बाद अब विभाग में इसका विरोध शुरू हो गया है। शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर इस व्यवस्था का विरोध किया है।

जानकारी के अनुसार आकस्मिक अवकाश यानी सीएल सभी कर्मचारियों को मिलती है। जो आकस्मिक छुट्टी लेने के लिए तत्काल दी जाती है। लेकिन अब इस छुट्टी को भी मानव संपदा पर पहले आवेदन करने की बाध्यता कर दी गई है। अकराबाद में कई शिक्षकों की छुट्टियां इसी बाध्यता के कारण कैंसिल कर दी गई। जिसके बाद अब विभाग में लगातार इस नियम का विरोध किया जा रहा है। वहीं बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षकों की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे कि उन्हें राहत दिलाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें