मिशन इंद्रधनुष योजना में फिसड्डी तीन चिकित्साधिकारियों को नोटिस
Aligarh News - बिजौली और टप्पल ब्लाक के चिकित्साधिकारी आमजन की स्वास्थ के प्रति बेपरवाह है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में बिजौली, टप्पल और जवां की रिपोर्ट बहुत ही खराब...
बिजौली और टप्पल ब्लाक के चिकित्साधिकारी आमजन की स्वास्थ के प्रति बेपरवाह है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में बिजौली, टप्पल और जवां की रिपोर्ट बहुत ही खराब है। ऐसे में नोडल अधिकारी ने तीनों ब्लाक के चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। इन सभी से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत तीन फरवरी से हुई। सात दिनों तक चले इस अभियान में 10,211 को टीकाकरण करने का लक्ष्य सभी ब्लाकों के सीएचसी प्रभारियों को मिला था। इसमें 8864 मासूम तो 1347 गर्भवती महिला को टीकाकरण करना था। इस अभियान के तहत गर्भवती महिला से लेकर दो साल तक के बच्चों को टीका लगाना होता है। क्षेत्र की आशा और एएनएम को इस लक्ष्य को पूरा करना था। डिप्टी सीएमओ ने सोमवार को अभियान की समीक्षा की तो सीएचसी टप्पल, जवां और बिजौली का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा। बिजौली और टप्पल सीएचसी का प्रदर्शन तो पिछले तीनों चरण में खराब रहा। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएचसी प्रभारी जवां डॉ. जेबा जरीन, टप्पल सीएचसी प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार और बिजौली सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार को नोटिस जारी किया है। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।