बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
Aligarh News - -कलक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पंप संचालकों व प्रशासन की हुई बैठक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
-कलक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पंप संचालकों व प्रशासन की हुई बैठक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
कलक्ट्रेट में शनिवार को प्रशासन व पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि बिना हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
बैठक में सड़क सुरक्षा माह के तहत नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान पर चर्चा हुई। सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि जिले में किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल और बिना सीट बेल्ट लगाए डीजल नहीं दिया जाएगा। डीएसओ अभिनव सिंह ने बताया कि हेलमेट को लेकर एक जून 2019 को केंद्र सरकार ने नोएडा और उसके आसपास के जिलों में नियम लागू किया गया था कि अगर कोई बिना हेलमेट के पंपों पर पेट्रोल लेने के लिए आता है तो उसे तेल नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में भी इस नियम को लागू कर दिया था। उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।