Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़News from iglas regarding encroachment removal campaign

इगलास से आई खबर.....अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर

- सोमवार को इगलास तहसील में एसडीएम ने साफ शब्दों में दी चेतावनी

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 11 Jan 2021 11:02 PM
share Share

- सोमवार को इगलास तहसील में एसडीएम ने साफ शब्दों में दी चेतावनी

- अतिक्रमण हटाओ अभियान से व्यापरियों में आक्रोश

फोटो.... इगलास में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापारियों के साथ सोमवार को हुई बैठक में मौजूद एसडीएम व पुलिस अधिकारी

फोटो...इगलास तहसील में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एसडीएम व पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते व्यापारी

अलीगढ़। इगलास में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अधिकारियों ने व्यापारियों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। व्यापारी इस फरमान से खुश नहीं हैं।

प्रशासन की ओर से जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए लगातार चलाये जा रहे अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेजी से जमीनी स्तर पर चलाया जा रहा है। हर रोज चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापारी वर्ग खुश नहीं हैं। तहसील इगलास में एसडीएम इगलास कुलदेव सिंह के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। जिससे कस्बे में लगने वाले जाम से निजात मिल सके। जिसको लेकर व्यापरियों के साथ सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी इगलास ने बैठक में व्यापारियों से कहा कि व्यापारी दो दिन में अवैध अतिक्रमण हटा लें। एसडीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी गई है अगर दो दिन के अंदर अतिक्रमणकारी खुद ही अतिक्रमण नहीं हटवाएंगे तो उसको महाबली से ध्वस्त कराया जाएगा। इस बात को लेकर व्यापारी नाखुश दिखे। व्यापारियों ने कहा कि हर रोज अतिक्रमण हटवाने के नाम पर परेशान किया जाता है। अतिक्रमण को लेकर आखिरी फैसला होना जरूरी है जिससे हर रोज अतिक्रमण के नाम पर व्यापरियो का शोषण ना हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें