इगलास से आई खबर...घर में घुसकर मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
Aligarh News - घर में घुसकर मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार फोटो...इगलास कोतवाली में पुलिस की...
घर में घुसकर मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
फोटो...इगलास कोतवाली में पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए मारपीट के आरोपी
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामगढ़ी में चुनाव के बाद आरोपियों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। पीडि़त पक्ष ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया था। कहा कि आरोपियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए थे। जिसमें 8 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखा गया था। जिसमे कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया है कि सीओ मोहसिन खान के आदेशानुसार कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अजीत, अंकित पुत्र स्व सत्यप्रकाश, विपिन पुत्र ओमप्रकाश, योगेश पुत्र जगन सिंह, महावीर पुत्र सोहन सिंह, वीरप्रताप पुत्र सुरेन्द्र पाल, सुरेन्द्र पुत्र देवकीनंदन, जवाहर पुत्र जोगेंद्र सिंह को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
0-हर्ष फायरिंग व जुलूस निकलवाने वाले निर्वाचित प्रधान को किया गिरफ्तार
फोटो..इगलास कोतवाली में हर्ष फायिरंग में पुलिस की गिरफ्त में मौजूद नवनिर्वाचित प्रधान
इगलास। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुभाष ग्राम मई में निर्वाचित प्रधान प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के साथ गांव में विजय जुलूस निकाला गया था। इस दौरान बंदूक से हर्ष फायरिंग भी की गयी थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो में एक प्रधान पद के नवनिर्वाचित प्रत्याशी द्वारा भारी भीड़ के साथ गांव में नारेबाजी करते हुए विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस में बंदूक से हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया है कि सीओ मोहसिन खान के आदेशानुसार बुधवार को सुभाष ग्राम मई के निर्वाचित प्रधान रामकिशन पुत्र रूप सिंह को गाँव से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।