Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़New MLA of Khair to be Decided Tomorrow Counting Process Begins in Dhaniapur Mandi

खैर का नया विधायक कौन, कल हो जाएगा तय

खैर विधानसभा का नया विधायक कौन होगा, इसका फैसला कल होगा। जाटबेल्ट टप्पल क्षेत्र के नतीजे सबसे पहले घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें 426 बूथों की 31 राउंड में गिनती होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 21 Nov 2024 07:26 PM
share Share

खैर का नया विधायक कौन, कल हो जाएगा तय -जाटबेल्ट टप्पल के नतीजों सबसे पहले होंगे घोषित

-दोपहर एक बजे तक हार-जीत की तस्वीर हो जाएगी साफ

-23 नवंबर को धनीपुर मंडी में मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन

-मतगणना के लिए टेबिलवार की गई व्यवस्था, सीसीटीवी लगाए गए

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर विधानसभा का नया विधायक कौन होगा। किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज सजेगा। 24 घंटे बाद यानि कल शनिवार को इसका फैसला हो जाएगा। जाटबेल्ट टप्पल क्षेत्र के नतीजे सबसे पहले घोषित होंगे। दोपहर एक बजे तक लगभग हार-जीत की तस्वीर साफ हो जाएगा। गुरूवार को प्रशासन के द्वारा धनीपुर में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण व बैठक की।

धनीपुर मंडी परिसर में शनिवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) यानि सर्विस वोटों की गिनती होगी। इसके लिए एक अलग टेबल लगी है। एक प्रत्याशी इस टेबल के लिए एक एजेंट की नियुक्त कर सकता है। इस टेबिल पर स्कैनर के माध्यम से वोटों को स्कैन कर स्वीकृत किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य मत पत्रों की गिनती शुरु हो जाएगी। इसके लिए 14 टेबल अलग से लगी हैं। एक प्रत्याशी इसमें भी हर एक टेबल के लिए एक एजेंट नियुक्त कर सकता है। इसके बाद सवा आठ बजे से ईवीएम की गिनती शुरुआत हो जाएगी। कुल 14 टेबल इसके लिए भी लगी हैं। यहां भी एक टेबल के प्रत्याशी एक एजेंट नियुक्त कर सकेगा।

0-प्रत्याशियों की मौजूदगी में खुलेगा स्ट्रांग रूम का ताला

शनिवार को मतगणना के दिन सुबह छह बजे सबसे पहले वीडियोग्राफी की निगरानी में धनीपुर मंडी परिसर में बने ईवीएम के स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। इस समय प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे।

0-सात बजे तक मिलेगा प्रवेश

धनीपुर मंडी के गेट नंबर दो से एजेंट को प्रवेश मिलेगा। गेट नंबर एक से कार्मिकों को प्रवेश दिया जाएगा। सात बजे तक हर हाल में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

0-31 राउंड में पूरी होगी मतगणना

एक राउंड में 14 बूथों की गिनती होगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 426 बूथ हैं। ऐसे में 31 राउंड में वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी।

0-प्रत्याशियों को दी जानकारी

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इसमें मतगणना से जुड़े नियमों की जानकारी दी। बताया कि कोई भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति व जनप्रतिनिधि मतगणना में एजेंट नहीं बन सकेगा। एजेंटों की निगरानी में वोटों की गिनती से लेकर ईवीएम की सीलिंग तक का काम पूरा होगा। रेंडम तौर पर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों की पर्चियों का ईवीएम के वोटों से मिलान कराया जाएगा। पास धारक ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।

0-तीन पालियों में अधिकारी करेंगे ईवीएम की चक्रवार सुरक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विशाख जी. ने गुरूवार को धनीपुर मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई सील्ड ईवीएम-वीवीपैट की चक्रवार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रथम पाली में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक सीडीपीओ गोंडा राहुल वर्मा, दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक सीडीपीओ खैर अनिल दत्तात्रेय एवं रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक सीडीपीओ इगलास विष्णु कुमार को ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए धनीपुर मंडी में तैनात किया गया है। इसके साथ ही डीईओ द्वारा स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए सुबह 10 बजे एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा एवं शाम पांच बजे एसडीएम महिमा राजपूत को नामित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें