Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsModern Public Toilet Inaugurated at Zakariya Market to Benefit Thousands

मेयर ने आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का किया उद्घाटन

Aligarh News - फोटो.. -जकरिया मार्केट में दस सीटेड सार्वजनिक शौचालय का किया शुभारंभ -बाजार की हजारों

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 23 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
मेयर ने आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का किया उद्घाटन

फोटो.. -जकरिया मार्केट में दस सीटेड सार्वजनिक शौचालय का किया शुभारंभ

-बाजार की हजारों की संख्या में आबादी को मिलेगा इसका लाभ

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

जकरिया मार्केट में रविवार को मेयर प्रशांत सिंघल ने पार्षदों के साथ आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने निर्माण कराया था। 10 सीटेड आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का संचालन निर्माण करने वाली एजेंसी विकास मिशन समिति करेगी।

चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने बताया कि जकरिया मार्केट में आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया। यहां पर सघन आबादी के चलते इसकी आवश्यकता थी। यहां पर एक छोटी दुकान भी बनाई गई है जिसको नगर निगम लीज पर देगा। इससे भी नगर निगम की आय होगी। निर्माण करने वाली विकास मिशन समिति 30 साल शौचालय का संचालन करेगी। वार्ड 75 मेडिकल कालोनी पार्षद सबा खान के क्षेत्र में इसका निर्माण कराया गया है। छह सीट पुरुष, चार सीट महिला व चार सीट यूरिनल की बनाई गई है। महिला शौचालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, इस्तेमाल नैपकिन के निस्तारण को इंसिनेटर, हैंड वॉश एरिया, एअर ड्रायर की सुविधा दी गई है। एक-एक दिव्यांग शौचालय बनाया गया है, जिसमें यूरोपियन कमोड, पकड़ने के लिए हैंडल, चढ़ने के लिए सीढ़ी, रेलिंग व रैंप बनाई गई है। इस्तेमाल का न्यूनतम शुल्क देना होगा। मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि नगर निगम सभी वार्डों में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यों को करा रहा है। इस मौके पर चीफ इंजीनियर सुरेश चंद, एक्सईएन बिजेंद्र पाल सिंह, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, पार्षद सबा खान, पार्षद पति अफ्फू खान, पार्षद पति इमरान अहमद, नदीम अहमद, जीनस, अफजाल हमीद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें