Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMLC Raises Concerns Over Ahilyabai Sports Stadium s Deterioration and Coach Shortage

हिन्दुस्तान असर: अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा सदन में उठा

Aligarh News - अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने उठाया। उन्होंने कोचों की कमी और सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 4 March 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान असर: अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा सदन में उठा

हिन्दुस्तान असर: अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा सदन में उठा -एमएलसी डा. मानवेन्द्र ने कोचों की कमी दूर करने सहित अन्य सवाल रखे

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोचों की कमी व बदहाल का मुद्दा एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद के प्रथम सत्र में उठाया। एमएलसी ने सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। बता दें कि आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बोले अलीगढ़ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में दूर-दराज से आने वाले खिलाड़ियों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

1986 के दशक में बना अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम करीब छह एकड़ में फैला हुआ है। बास्केटबाल, बॉलीवॉल, हॉकी, क्रिकेट, वेट लिफ्टिंग, बैडमिंटन के अलावा भी यहां कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन, कोच और संसाधनों के अभाव में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर नहीं रही है। खिलाड़ी बताते हैं कि यहां अभ्यास के लिए उन्हें खुद से ही संसाधन जुटाने पड़ते हैं। यहां कोर्ट ऐसी खतरनाक हालत में है जहां खिलाड़ी का प्रदर्शन निखरने की आस न के बराबर है। खस्ताहाल ट्रैक, चारों ओर गिट्टी, साफ-सफाई का आभाव खिलाड़ियों को गंभीर चोट जरूर देता है। स्पोट्स स्टेडियम में ग्रामीण परिवेश से आई ज्यादातर प्रतिभाएं आर्थिक रूप से कमजोर होती हैं। ये प्रतिभाएं बड़े क्लबों से जुड़कर बास्केटबाल का प्रशिक्षण नहीं ले सकती हैं। मगर लय बरकरार रखने को थोड़ी प्रैक्टिस व खेल तो जरूरी है। इसलिए खिलाड़ी बिना कोच व कोर्ट की उखड़ी फर्श पर ही प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं। इस विषय एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने सदन में कोच बढ़ाने व सुविधाएं बढ़ाने के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।

0-बीते तीन वर्षों में स्टेडियम के रखरखाव पर खर्च हुआ बजट

2022-23-10,08,980 लाख

2023-24-13,37,111 लाख

2024-25-17,36,725 लाख

0-इनके हैं कोच

जिम्नासिटक, भारोत्तलोन, कुश्ती, एथलेटिक्स, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन

(नोट-एमएलसी के सवाल पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर )

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें