Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMissing Aligarh Youth Aftab in Maldives Family Seeks Justice After 11 Days Without Clue

मालदीव में गुम हुए अलीगढ़ के आफताब का 11 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग

Aligarh News - अलीगढ़ के आफताब, जो मालदीव में नौकरी कर रहे हैं, 11 दिन से लापता हैं। उनके भाई और अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि रिजोर्ट प्रबंधन ने सही जानकारी नहीं दी। विदेश मंत्रालय के खिलाफ रिट दायर की जाएगी। आफताब...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 7 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
मालदीव में गुम हुए अलीगढ़ के आफताब का 11 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग

मालदीव में गुम हुए अलीगढ़ के आफताब का 11 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग -आफताब का भाई व अधिवक्ता ने लगाया हकीकत छुपाने का आरोप

-विदेश मंत्रालय, मालदीव हाइकमीशन के खिलाफ अदालत में दायर करेंगे रिट

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। मालदीव में नौकरी करने गए अलीगढ़ के आफताब का 11 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। आफताब के भाई व अधिवक्ता मालदीव रिजोर्ट में भी भाई की तलाश करने पहुंचे लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली है। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से विदेश मंत्रालय, मालदीव हाइकमीशन के खिलाफ अदालत रिट दायर करेंगे। यह बातें अधिवक्ता जीशान खान ने मैरिस रोड स्थित एक होटल में पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं।

नगला पटवारी निवासी जहीर खान का बड़ा बेटा आफताब खान मालदीव में इफ्रू आईलैंड रिजोर्ट में मार्च-2024 से शैफ (सीडीपी) के पद पर नौकरी कर रहा है। चार भाई-बहनों में वह सबसे बड़ा है। लेक्स डेज्यूर एडवोकेट्स एंड लीगल कंसल्टेंट्स के अधिवक्ता जीशान ने बताया कि बताया कि 27 जनवरी को दोपहर तीन बजे आफताब से बहन ने मोबाइल पर बात की थी। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। शाम करीब साढ़े पांच बजे रिजोर्ट डिपार्टमेंट से महिला एचआर का फोन आया कि आफताब समुद्र में डूब गया है। उसके साथ एक लड़का परमजीत भी था, वह मिल गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। इस संबंध में व्यक्तिगतरूप से मालदीव के माले स्थित स्थानीय जांच एजेंसी, रिजोर्ट प्रबंधन से मुलाकात की और घटना स्थल का भी दौरा किया। आरोप है कि रिजोर्ट प्रबंधन द्वारा कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई गई। आफताब का मोबाइल भी नहीं दिया गया है। भारतीय दूतावास के अधिकारियों की गैर मौजूदगी में आफताब का सामान बैग में बंद कर दिया गया। परिजनों को सिर्फ पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दिए गए हैं। अब इस मामले में दिल्ली कोर्ट में रिट दायर की जाएगी।

0-तीसरा शख्स कौन

परिजनों के अनुसार आफताब के साथ स्वीमिंग के लिए परमजीत व महेशलाल भी गए थे। ये दोनों सुरक्षित हैं, रिजोर्ट प्रबंधन ने सिर्फ परमजीत से बात कराई, महेशलाल को सामने नहीं लाया गया।

0-नवंबर माह में होनी है शादी

परिजनों के अनुसार आफताब की रिंग सेरेमनी बीते दिनों हो चुकी थी। नंवबर 2025 में शादी होनी है। इस वजह से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें