एएमयू को धमकी भरा मेल भेजने वाले नाबालिग हैकर से पूछताछ जारी
Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले नाबालिग हैकर से पूछताछ जारी है। पुलिस को पूछताछ में कई सुराग मिले हैं। हैकर ने बताया कि उसने एक गुरु से ऑनलाइन हैकिंग सीखी और साइबर क्राइम...
एएमयू को धमकी भरा मेल भेजने वाले नाबालिग हैकर से पूछताछ जारी -देवरिया से हिरासत में लिए गए नाबालिग हैकर ने पूछताछ में उगले कई और सुराग
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भेजा गया बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल के मामले में हिरासत में लिए गए नाबालिग हैकर से पूछताछ जारी है। मंगलवार को भी पूछताछ में कई और सुराग पुलिस को मिला है। अब पुलिस हैकर के गुरू तक पहुंचने में जुटी हुई है। दरअसल हैकर ने पुलिस को बताया है कि उसके गुरु ने मेल डार्कवेब के जरिये वीपीएन पर संचालित होने वाले प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर से नाबालिग के नाम व नंबर से भेजा है।
एएमयू कुलपति, कुलपति, रजिस्ट्रार, पीआरओ, प्रॉक्टर आदि अधिकारियों को बुधवार रात को रात को 1.18 बजे यह मेल तिवारीश्रीजयंत नाम की प्रोटोन मेल आईडी से मिली। जिसमें अंदर उल्लेख है कि मैंने कुछ छात्रों से बात कर एएमयू कैंपस में बम रखवा दिए हैं। दो लाख रुपये मेरे यूपीआई एकाउंट नंबर में दो दिन में नहीं दिए तो वह बम विस्फोट कर देगा।साथ में चेतावनी दी है कि अगर उसके शब्दों का पालन नहीं किया तो वह विश्वविद्यालय में वितरित होने वाले खाने में अपशिष्ट मिलाकर खाना खराब कर देगा। अंत में यूपीआई मोबाइल नंबर 6387866385 लिखा है और एसटी गैंग लिखा है, जिसकी ओर से मेल किया जाना दर्शाया है। इस मामले में शिकायत पर एटीएस की मदद से ई-मेल भेजने के संदेह पर देवरिया के उमानगर मोहल्ले से नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया। जिसे रविवार शाम टीम यहां लेकर पहुंची। जिसने स्वीकारा कि यह नंबर व मेल आईडी उसके नाम की है। मगर उसने मेल नहीं भेजा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में किशोर ने स्वीकारा है कि कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी के दौरान उसकी ऑनलाइन टेलीग्राम पर उसकी पहचान बंगलूरू के एक हैकर से हुई। उसके जरिये उसने ऑनलाइनी यूट्यूब आदि के जरिये हैकिंग सीखी। इसके बाद उसने गुरु के साथ मिलकर साइबर क्राइम शुरू किया। जिसमें लोगों को प्रॉक्सी आईपी, यूपीआई नंबर, यूपीआई क्यूआरकोड, ईमेल आदि बेचने के अलावा खातों से रुपयों की ठगी आदि शुरू की। इस मामले में मंगलवार रात तक पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं लिखा। सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय के अनुसार नाबालिग हैकर से पूछताछ के आधार आरोपी की तलाश करवाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।