Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMerchants Demand Public Toilet Construction in Gandhi Park Market Amid Power Pole Issues

जिज्ञासू मार्केट से बिजली का खंभा शिफ्ट हो तो बने शौचालय

Aligarh News - गांधी पार्क स्थित जिज्ञासू मार्केट के व्यापारियों ने नगर निगम से सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की। नगर निगम ने जमीन उपलब्धता के आधार पर निर्माण का भरोसा दिया, लेकिन बिजली के बेतरतीब खंभे बाधा बन रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 24 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
जिज्ञासू मार्केट से बिजली का खंभा शिफ्ट हो तो बने शौचालय

फोटो.. -गांधी पार्क जिज्ञासू मार्केट में सार्वजनिक शौचालय की व्यापारियों ने नगर निगम से की थी मांग

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

गांधी पार्क स्थित जिज्ञासू मार्केट के व्यापारियों ने नगर निगम से सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की थी। नगर निगम ने जमीन की उपलब्धता के आधार पर शौचालय के निर्माण कराने का भरोसा दिया था। जिज्ञासू मार्केट में जमीन भी शौचालय निर्माण लायक है, लेकिन बिजली के बेतरतीब लगे खंभों के कारण व्यवस्था नहीं बन पा रही।

व्यापारियों ने कहा कि जिज्ञासु मार्केट में सुलभ शौचालय के निर्माण में बिजली विभाग का खंभा रोड़ा बना हुआ है। जिज्ञासू मार्केट के व्यापारी श्रीकिशन गुप्ता ने कहा कि नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालय की मांग को मान लिया है। लेकिन खाली जमीन पर बिजली विभाग के खंभे बेतरतीब लगे हैं। उनको पावर कारपोरेशन शिफ्ट नहीं कर रहा है। व्यापारियों ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। व्यापारी नेता सतीश माहेश्वरी, श्रीकिशन गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग इसमें रोडा बना हुआ है। पोल, बेतरतीब लगे तार एवं ट्रांसफार्मर को नहीं हटाया जा रहा है। कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इस मौके पर संजय वार्ष्णेय, घनश्याम दास जैन, अशोक कुमार गुप्ता, प्रेम मोहन, रीतेश माहेश्वरी, सचिन शर्मा, राम प्रकाश गौर, प्रेम कांत ,दिनेश गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें