Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMeeting Addresses Municipal RTO and Traffic Issues in Aligarh

व्यापारियों ने शहर की समस्याओं के निराकरण को उठाई आवाज

Aligarh News - फोटो.. -एसपी सिटी के कार्यालय में नगर निगम, आरटीओ, ट्रैफिक विभाग संबंधित समस्याओं पर चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 24 Dec 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

-एसपी सिटी के कार्यालय में नगर निगम, आरटीओ, ट्रैफिक विभाग संबंधित समस्याओं पर चर्चा अलीगढ़।

रसलगंज स्थित एसपी सिटी के कार्यालय में मंगलवार को शहर के विभिन्न व्यापार मंडल संगठनों के पदाधिकारियों की मासिक बैठक हुई, जिसमें नगर निगम, ट्रैफिक आरटीओ समेत अन्य विभागों के मुद्दे पर चर्चा हुई। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि उप्र के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि शहर में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। इस पर रोक लगाने की जरूरत है।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के समक्ष व्यापारियों ने नगर निगम संबंधित समस्याओं को रखा। व्यापारी नेता श्रीकिशन गुप्ता ने कहा कि स्वर्ण जयंती नगर में रास्ता बाधित हो चुका है। सुबह शाम तक जाम लगा रहता है। दुकानदारों ने सड़क किनारे भट्ठी लगा ली है। व्यापारियों ने कहा कि दीवानी व तहसील के सामने पार्किंग का अतिक्रमण, खिरनी गेट चौकी पर चौकी की सीढ़ी का अतिक्रमण है। शहर में ई-रिक्शा संचालन व मार्ग तय करने की मांग व्यापारियों ने की। सतीश माहेश्वरी, भूपेंद्र वाष्णेर्य, राजीव सिंह, ओपी राठी, कमल गुप्ता, घनश्याम दास जैन, श्रीकिशन गुप्ता, मनीष मोहता, वीरेंद्र वार्ष्णेय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें