Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMayor Meets Traders to Discuss Gular Road Expansion Plan

गूलर रोड के व्यापारियों का अनावश्यक नहीं टूटेगा भवन : मेयर

Aligarh News - गूलर रोड पर मेयर ने व्यापारियों और नागरिकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण 14 से 15 मीटर के बीच होगा और किसी का भवन अनावश्यक नहीं टूटेगा। व्यापारियों ने मेयर को समर्थन दिया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on

फोटो.. -गूलर रोड व्यापारियों के साथ मेयर ने एक गेस्ट हाउस में की बैठक

-बोले सीएम ग्रिड सड़क एक मानक के तहत ही चौड़ी की जाएगी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

गूलर रोड पर नगर निगम की ओर से लगाए गए लाल निशान को लेकर शुक्रवार को मेयर ने व्यापारियों व वहां के नागरिकों के साथ बैठक की। कहा कि किसी व्यापारी व निवासी का भवन अनावश्यक नहीं टूटने दिया जाएगा। कहा कि 14 से 15 मीटर के बीच ही सड़क का निर्माण होगा। बीच में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि वाहन खड़े करने में परेशानी नहीं आए।

नगर निगम ने संपत्ति विभाग ने 15 दिन पहले गूलर रोड पर सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर लाल निशान लगा दिए थे। इसको लेकर गूलर रोड के व्यापारियों व निवासियों ने विरोध कर दिया था। इसको लेकर मेयर से भी मुलाकात की थी। मेयर प्रशांत सिंघल ने भरोसा दिया था कि किसी व्यापारी व निवासी का उत्पीड़न नहीं होगा। शुक्रवार को गूलर रोड एक गेस्ट हाउस में व्यापारियों के साथ बैठक की। मेयर प्रशांत सिंघल ने व्यापारियों के सवालों का जवाब दिया और उनको संतुष्ट किया। कहा कि 14 से 15 मीटर के बीच ही सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। किसी का भवन व प्रतिष्ठान अनावश्यक रूप से तोड़ा नहीं जाएगा। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सड़क निर्माण व विकास कार्य सभी के सहयोग से किए जाएंगे। बताया कि डिवाइडर, पार्किंग, ग्रीनरी, लाइट समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। गूलर रोड के व्यापारियों ने मेयर प्रशांत सिंघल जिंदाबाद के नारे लगाए। गूलर रोड के व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ने लाल निशान लगाए थे जिसको लेकर मेयर ने स्पष्ट किया और कहा कि 14 से 15 मीटर पूरी सड़क चौड़ी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें