Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMayor Directs Municipal Corporation to Enhance Arrangements for Maha Shivratri

महाशिवरात्रि को लेकर अलर्ट मोड पर रहेंगे नगर निगम के अफसर : मेयर

Aligarh News - मेयर प्रशांत सिंघल ने महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के लिए नगर निगम को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सफाई, जलापूर्ति, और अन्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए। 1260 सफाई कर्मचारी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 24 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर अलर्ट मोड पर रहेंगे नगर निगम के अफसर : मेयर

फोटो.. -मेयर ने नगर निगम को महाशिवरात्रि पर व्यवस्थाएं बेहतर करने को दिए निर्देश

-खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर समेत अन्य शिवालयों पर व्यवस्था बनाएगा नगर निगम

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

मेयर प्रशांत सिंघल ने महाशिवरात्रि व कांवड़ को लेकर नगर निगम के अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त को पत्र लिखते हुए मेयर ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर नगर निगम की व्यवस्थाओं से लेकर शिवालयों पर जलाभिषेक के दौरान व्यवस्था को बेहतर बनाएं।

मेयर ने कहा कि मीट की दुकानों को बंद कराया जाएगा, पशुपालक पशुओं को नहीं छोड़ेंगे। कहा कि 4 सेक्टर प्रभारी, 35 अधिकारी 20 कलस्टर प्रभारी सहित 1260 सफ़ाई कर्मचारी कांवड़ यात्रा के रूट पर महाशिवरात्रि पर कावड़ियों व श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए व्यवस्था संभालेंगे। सफाई, पथप्रकाश, कूड़ा उठान, गड्डा भरने व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे। मेयर प्रशांत सिंघल ने नगर आयुक्त विनोद कुमार को पत्र लिखने के साथ दूरभाष पर व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। कहा कि नगर निगम के किसी विभाग के स्तर से लापरवाही मिली तो विधिक कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।

नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि परंपरागत महाशिवरात्रि पर कावड़ियों व श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग पर पिछले तीन दिनों से व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है। कावड़ियों के रूट के लिए 4 सेक्टर बनाये गए हैं। हर सेक्टर में सेक्टर प्रभारी सहित 35 अधिकारी 20 कलस्टर प्रभारी सहित 1260 सफ़ाई कर्मचारी की तैनाती की गई है। सेवा शिविरों से कचरा उठाये जाने के लिए अतिरिक्त 50 टाटा टेम्पो टिपर लगाए गए हैं। मेयर ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम के अफसर 24 घंटे मोबाइल पर रिस्पांस दें। कहीं से भी शिकायत आए तो उसका समाधान तत्काल होना चाहिए। भोले के भक्तों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें