Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMassive Crowd at Aligarh Industrial Agriculture Exhibition Amid Holiday Rush

शबाब पर पहुंची नुमाइश, संडे की रात पहुंची बंपर भीड़

Aligarh News - फोटो.. -राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में रात को उमड़ी भारी भीड़ -छुट्टी होने के

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 16 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
शबाब पर पहुंची नुमाइश, संडे की रात पहुंची बंपर भीड़

फोटो.. -राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में रात को उमड़ी भारी भीड़

-छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे नुमाइश

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

नुमाइश अपने यौवन पर पर पहुंच चुकी है। रविवार को नुमाइश में दर्शकों का रेला लगा रहा। रविवार को छुट्टी होने के कारण भारी भीड़ नुमाइश में पहुंची। कोहिनूर मंच पर कोई विशेष नाइट नहीं होने के बाद भी नुमाइश मैदान लोगों से खचाखच भरा रहा। नुमाइश में लोगों की बढ़ती भीड़ से कारोबार अच्छा हो रहा है। दूर दराज से आए दुकानदारों अच्छी संख्या में ग्राहक मिल रहे हैं।

गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक नुमाइश अब लोगों को आकर्षित कर रही है। दो फरवरी से शुरू हुई नुमाइश अब अपने पूरे लय में पहुंच चुकी है। 10वीं व 12वीं के बच्चों की परीक्षा चल रही है, लेकिन रविवार की रात बड़ी संख्या में लोग नुमाइश देखने के लिए आए। नुमाइश के हर चौराहे पर भारी भीड़ देखने को मिली। कई स्थानों पर पैर रखने की जगह नहीं थी। झूले, रेस्टोरेंट, फिश टनल समेत अन्य स्थानों पर दर्शकों खचाखच भरे रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर लगातार एनाउंस किया जा रहा था। रविवार की रात भारी भीड़ के चलते जेल फ्लाई ओवर व जीटी रोड पर जाम की स्थिति रही। जबकि दोपहर से ही जीटी रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें