Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMahashivratri Preparations Officials Inspect Routes and Penalize Encroachments in Aligarh

कांवड़ मार्ग पर तैनात रहेगी नगर निगम की टीम, अतिक्रमण वालों पर जुर्माना

Aligarh News - महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाया गया और सफाई, पेयजल, तथा पथप्रकाश की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 22 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ मार्ग पर तैनात रहेगी नगर निगम की टीम, अतिक्रमण वालों पर जुर्माना

फोटो.. -महाशिवरात्रि को लेकर अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त ने मार्गों को देखा

-सड़क किनारे बिल्डिंग सामग्री व अतिक्रमण करने वालों पर लगाया जुर्माना

-पथप्रकाश, सफाई व पेयजल की व्यवस्था करने को दिए गए निर्देश

-खेरेश्वर समेत शहर के अन्य शिवालयों में होगी व्यवस्थाएं

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

महाशिवरात्रि व कांवड़ मार्ग की व्यवस्था को लेकर शनिवार को नगर निगम के अफसरों ने विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। रामघाट रोड, खेरेश्वर व जीटी रोड पर अतिक्रमण करने व बिल्डिंग मटीरियल सामग्री रखने वालों पर जुर्माना लगाया। कांवड़ मार्ग पर सफाई, गड्डों को भरने, पथप्रकाश, पेयजल व डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए गए।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इसको लेकर रामघाट रोड से कांवड़ियों का आना जाना शुरू हो गया है। नरौरा व राजघाट से शिवभक्त कांवड़ लेकर आते हैं। अतरौली, हरदुआगंज होते हुए कांवड़िए शहर में प्रवेश करते हैं। लोक निमार्ण विभाग ने रामघाट रोड आउटर परक सड़कों के गड्डे भरवा दिए हैं। शहरी क्षेत्र में क्वार्सी चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास सड़क पर गड्डे हैं, जिसको को लेकर कांवड़ियों को परेशानी होगी। शहरी क्षेत्र में व्यवस्था बनाने को लेकर शनिवार को अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी समेत अन्य अधिकारियों ने खैर रोड, खेरेश्वर, जीटी रोड व रामघाट रोड का निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर निर्माण सामग्री नहीं रखी जाएगी। क्वारसी चौराहे से पीएसी तक निर्माण सामग्री सड़क पर रखने वालों को अपर नगर आयुक्त ने जमकर फटकार लगाई। बेहतर साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजलापूर्ति करने को निर्देश दिए। प्लास्टिक के पानी के पाउच पर पाबंदी रहेगी। महाशिवरात्रि पर्व को जीरो वेस्ट बनाने के लिए कूड़ेदान रखने के निर्देश दिए। गए हैं। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने अधीनस्थों के साथ महाशिवरात्रि के निर्धारित 4 सेक्टर व कावड़ियों के रूट पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली सफाई, पेयजल, लाइट, सड़क पेंचवर्क आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ने क्वारसी चौराहा, रामघाट रोड, किशनपुर तिराहा, आगरा रोड, सासनी गेट, उदय सिंह जैन रोड, खैर रोड, खेरेश्वर धाम का निरीक्षण किया। कांवड़ मार्ग पर निर्माण सामग्री व मीट की दुकान बंद रखने के निर्देश दिए है।

कैंप वाले डस्टबिन का प्रयोग करें, तीन समय वाहन उठाएंगे कूड़ा

-कांव़ड़ियों के स्वागत को लगने वाले कैंप को लेकर दिशा निर्देश नगर निगम ने जारी किया है। प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए। कावड़ रूट पर सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सुबह 7 से दोपहर 12 और शाम 6:00 बजे नगर निगम के वाहन कूड़ा उठाएंगे। अपर नगर आयुक्त ने खेरेश्वर धाम समिति से मिलकर उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निस्तारित कराने के निर्देश दिए। कावड़ियों के आवागमन वाले मार्गों पर साइन बोर्ड, सड़क पर पैच वर्क खेरेश्वर धाम पर नियमित फॉगिंग, मोबाइल टॉयलेट, कूड़ेदान, जनरेटर लगवाए जाने निर्देश दिए। इस मौके पर निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी, पशु कल्याण अधिकारी डा. राजेश वर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें