Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMahakumbh 2023 Devotees from 70 Countries Celebrate Sanatan Tradition

महाकुंभ से गांव-गांव जगी सनातन की अलख

Aligarh News - महाकुंभ में एक महीने प्रवास के बाद, हितैषी बाबा ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। महंत मनमोहन गिरी ने कहा कि महाकुंभ से गांवों में सनातन की अलख जगी है। 70 देशों से श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें विदेशी भक्त भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 10 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से गांव-गांव जगी सनातन की अलख

फोटो.. अलीगढ़। महाकुंभ में करीब एक महीने प्रवास करने के बाद लोधा क्षेत्र स्थित अटलपुर आश्रम पहुंचे हितैषी बाबा ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत मनमोहन गिरी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से गांव गांव में सनातन की अलख जगी है। भारतवर्ष से गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे नई पीढ़ी को सनातन के बारे में जानने का मौका मिल रहा है। हितैषी बाबा ने कहा कि महाकुंभ से पूरे विश्व में सनातन की विजय पताका फहरा उठा है। पूरी दुनिया में सनातन का डंका बज रहा है। महाकुंभ में विश्व के करीब 70 देशों से श्रद्धालु आए हुए थे। इसमें तमाम विदेशी भक्त भी थे। जिनकी सनातन के प्रति गहरी आस्था है। इससे साफ पता चलता है कि विदेशों में भी सनातन के प्रति लोगों का तेजी से जुड़ाव हो रहा है। हितैषी बाबा ने बताया कि अटलपुर आश्रम की ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। ये भक्त जिले के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, बड़ौत, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव स्थानों से थे। सभी भक्त आह्वान अखाड़े में रुके। उन्हें देशभर से आए हुए संतों के दर्शन कराए गए। प्रयागराज से चलते समय सभी भक्तों के लिए मां गंगा से लोक कल्याण और सुख समृद्धि की कामना की। मनमोहन गिरी ने कहा कि नई पीढ़ी को महाकुंभ के बारे में बताने की जरूरत है, जिससे वह अपनी संस्कृति से जुड़ सकें। कहा कि महाकुंभ 26 फरवरी तक है, इसलिए सभी भक्त जरूर स्नान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें