एमडीएम पकाने में लोधा ब्लाक की शांतिदेवी रही अव्वल
Aligarh News - बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में विद्यार्थियों का मिड डे मील पकाने वाले रसोइयों की गुणवत्ता परखने के लिए रविवार को एलमपुर के इंग्लिश मीडियम विद्यालय में रसोइयों की पाक कला प्रतियोगिता...
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में विद्यार्थियों का मिड डे मील पकाने वाले रसोइयों की गुणवत्ता परखने के लिए रविवार को एलमपुर के इंग्लिश मीडियम विद्यालय में रसोइयों की पाक कला प्रतियोगिता हुई। इसमें जिले के हर ब्लाक से रसोइये शामिल हुए और अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। इसमें लोधा ब्लाक की शांतिदेवी अव्वल रहीं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने किया। इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खंडों के 30 विद्यालयों के रसोइयों ने प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में दो चरणों में हुई। प्रथम चरण में सभी 30 रसोइयों से तहरी बनवायी गई। इसके बाद निर्णायक मंडल ने 30 में से 10 को अगले राउंड के लिए चयनित किया। अगले चरण में रसोइयों से रोटी सब्जी पकवाई गई। इसके बाद विजेताओं का चयन किया गया। इसमें अव्वल रहने पर लोधा के प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव की शांति देवी को 3500 रुपये का नकद पुरस्कार, द्वितीय रहने वाली प्राथमिक विद्यालय जरौली की मुन्नी देवी को 2500 व तृतीय रहने वाली बिजौली की नाजरीन को तृतीय पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 10 रसोइयों को 250 रुपये और सभी को यात्रा भत्ते के तौर पर 250 रुपये दिए गए। इसके साथ ही उन्हें स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से सभी को गैस सिलेंडर भी दिए गए।
विधायक ने किया सम्मानित
मुख्य अतिथि इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डीएसओ चमन शर्मा, होटल रमाडा के मुख्य शेफ, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य, बीएसए व विभिन्न स्कूल के 10 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इसके साथ एमडीएम डीसी खेलेंद्र सिंह राना, डीसी ऋषि सिंह, डीसी पीके शर्मा, हेडमास्टर वीरेंद्र सिंह, पीटीआई सुशील शर्मा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।