Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsLockdown stripped in markets

बाजारों में जमकर उड़ाईं लॉकडाउन की धज्जियां

Aligarh News - बाजारों में जमकर उड़ाईं लॉकडाउन की धज्जियां --इगलास के बाजार में खाद्य पदार्थों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 5 May 2021 07:31 PM
share Share
Follow Us on

बाजारों में जमकर उड़ाईं लॉकडाउन की धज्जियां

--इगलास के बाजार में खाद्य पदार्थों पर ब्लैकखोरी का खेल हुआ शुरू

फोटो.. इगलास में बुधवार को मेन बाजार का नजारा जहां दुकानें खुली दिख रही हैं।

फोटो...इगलास में बुधवार को मेन बाजार का नजारा जहां लोगों की भीड़ भाड़ व दुकानें खुली दिख रही हैं।

फोटो.. इगलास के समीप कस्बा बेसवां का मेन बाजार का नजारा जहां भीड़ भाड़ का माहौल रहा।

इगलास। कस्बे के मेन बाजार और बेसवां में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मेन बाजार में दुकानें खोलकर व्यापारी सामान दे रहे हैं। लॉकडाउन को लेकर भारी अनियमितताए सामने आ रही है। शासन प्रशासन और नगर पंचायत के आला अधिकारी निष्क्रिय दिखायी दे रहे हैं। बाजारों में कोरोना को लेकर कोई भय नही है। दवा और खाद पदार्थ और गुटके के दामों में जोर दारी से ब्लैक खोरी का खेल चल रहा है। प्रशासन के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है।

जहां एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हर किसी को अपनी जान बचाने की फिक्र लग रही है। ऐसे में कुछ व्यापारी चन्द पैसों के लालच में ब्लेकखोरी पर उतर आए है। और खाद्य पदार्थों को उल्टे सीधे दामों में सामान बेच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें