Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsLocal MLA s Toilet Construction Sparks Outrage in Iglas Market

इगलास विधायक ने सड़क पर बनवाया शौचालाय, लोगों ने तोड़ा

Aligarh News - इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी द्वारा पत्थर बाजार में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए आधे बने शौचालय को तोड़ दिया। लोगों का आरोप है कि विधायक ने जबरन सड़क पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 10 Dec 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

इगलास विधायक ने सड़क पर बनवाया शौचालाय, लोगों ने तोड़ा -पत्थर बाजार में विधायक आवास के रास्ते पर कराया जा रहा था निर्माण

-स्थानीय लोगों का आरोप, सड़क पर कब्जा कर जबरन निर्माण कराया गया

-विधायक बोल, स्थानीय व्यापारियों की मांग पर ही शौचालय निर्माण कराया

-लोगों ने आधे बने शौचालय को तोड़कर मलबे में किया तब्दील, पुलिस पहुंची

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवादादात। इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी द्वारा करवाए जा रहे शौचालय निर्माण को लेकर मंगलवार को पत्थर बाजार में हंगामा हो गया। गु्साए स्थानीय लोगों ने निर्माण रूकवाते हुए आधे बने शौचालय को तोड़ डाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक द्वारा जबरन सड़क घेरकर शौचालय बनवाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विधायक ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों की मांग पर ही शौचालय बनवाया जा रहा था, अब अगर लोगों को परेशानी है तो शौचालय नहीं बनवाया जाएगा।

पत्थर बाजार से रेलवे रोड की तरफ आने मार्ग पर इगलास विधायक राजुकमार सहयोगी का आवास है। पत्थर बाजार से शुरू होने वाले मार्ग की एक साइड में सड़क पर लोग अक्सर खुले में पेशाब करते हैं। इसके पीछे ही मानिक चौक निवासी कारोबारी केके अग्रवाल का प्लाट है। जिसका गेट सड़क की तरफ खुलता है। बीते दिनों इस स्थान के पास ही विधायक आवास का बोर्ड लगाया गया था। मंगलवार को यहां पर इगलास विधायक द्वारा शौचालय का निर्माण शुरू करवा दिया गया। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से बाजार बंद था तो लोगों को जानकारी नहीं हो सकी। शाम करीब छह बजे स्थानीय व्यापारी व अन्य लोग एकत्रित होकर आए और शौचालय निर्माण को रूकवा दिया। पूछे जाने पर बताया गया कि इगलास विधायक द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। सूचना दिए जाने पर प्लॉट मालिक व उनके परिजन भी आ गए, जिनके गेट के आगे शौचालय बन रहा था। लोगों ने अपना गुस्सा दिखाते हुए आधे बने शौचालय को तोड़ दिया। लोगों ने कहा कि इगलास विधायक अपने मार्केट में शौचालय क्यों नहीं बनवा लेते हैं। सूचना पर पहुंची थाना देहलीगेट पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।

0-व्यापारी का आरोप, कौड़ियों के भाव में खरीदना चाह रहे प्रॉपर्टी

स्थानीय व्यापारी गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि पत्थर बाजार में उनकी पत्थर बाजार व रेलवे रोड टू साइड फ्रंट की दुकान है। पास में ही इगलास विधायक की भी दुकान है। व्यापारी ने आरोप लगाया कि उनकी दुकान के सामने शौचालय बनवाया जा रहा था। भाजपा विधायक चाहते हैं कि मैं अपनी दुकान बेच दूं और कौड़ियों के भाव में वह खरीद लें। कभी भी दुकानों के सामने सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाये जाते है। हम इसका विरोध करते हैं और मूत्रालय को यहां नहीं बनने देंगे।

0-क्या बोले विधायक

शहर विधायक की निधि से बीते दिनों सड़क का निर्माण क्षेत्र में कराया गया था। जहां पर शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा था। वहां लोग खुले में पेशाब करते हैं। व्यापारियों की मांग पर शौचालय बनवाया जा रहा था, अब लोग नहीं चाहते हैं कि वहां शौचालय बने तो नहीं बनवाया जाएगा।

-राजकुमार सहयोगी, इगलास विधायक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें