दीवार लगाने के नाम पर लेखपाल मांग रहा रुपये

अकराबाद। तहसील कोल के परगना अकराबाद क्षेत्र के गांव सुहावली में प्रशासनिक अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 17 Feb 2021 07:20 PM
share Share

अकराबाद। तहसील कोल के परगना अकराबाद क्षेत्र के गांव सुहावली में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से तोड़ी गई दीवार को लगाने के नाम पर लेखपाल रिश्वत मांग रहा है। गुरुवार को पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कमिश्नर से की है।

गांव सुहावली निवासी गजराज सिंह पुत्र सुरेश चंद्र ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा है कि कि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अवैध कब्जा मुक्त कराते समय उसके खेत में बनी दीवार जेसीबी से टूट गई थी। जिसकी शिकायत करने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने उक्त दीवार को लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी। लगातार चक्कर काटने के बाद ही प्रशासनिक अधिकारी उसकी दीवार लगाने में सहयोग नहीं दे रहे। इसी को लेकर पीड़ित ने उक्त की शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी व शासन के लोग उसकी दीवार लगाने में सहयोग नहीं देंगे तो वह अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें