Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsLawyers Continue Boycott of DM Court Amid Bill Withdrawal Celebration

अधिवक्ता संशोधन बिल के प्रस्ताव को वापस लेने पर अधिवक्ता खुश

Aligarh News - अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल की वापसी पर खुशी जताई है और अब कोई हड़ताल नहीं करेंगे। हालांकि, डीएम द्वारा ज्ञापन न लेने के मामले में कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा। वकीलों ने प्रदर्शन किया और डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 23 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संशोधन बिल के प्रस्ताव को वापस लेने पर अधिवक्ता खुश

- डीएम द्वारा ज्ञापन न लेने के मामले में उनकी कोर्ट का बहिष्कार रहेगा जारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।

अधिवक्ता संशोधन बिल के प्रस्ताव को सरकार द्वारा वापस लेने के निर्णय पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि अब कोई हड़ताल नहीं करेंगे। लेकिन, डीएम द्वारा ज्ञापन न लेने के मामले में उनकी कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा।

शुक्रवार को बिल के विरोध में वकीलों ने काली पट्टी बांधकर हड़ताल रखी थी। दीवानी से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम द्वारा बाहर आकर ज्ञापन न लेने पर उनका गुस्सा भड़क गया था। वापस आकर अधिवक्ताओं ने दीवानी के बाहर जाम लगा दिया। करीब एक घंटा प्रदर्शन किया था। डीएम का पुतला भी फूंका था। साथ ही डीएम न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने फिलहाल बिल वापसी का फैसला लिया है। इसका स्वागत करते हैं। लेकिन, डीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें