ग्रामीण सफाई व्यवस्था पर एप से रखी जाएगी निगरानी
Aligarh News - अलीगढ़ में कलक्ट्रेट में डीएम संजीव रंजन और सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने स्वच्छ अलीगढ़ एप का शुभारंभ किया। इस एप के माध्यम से ग्रामीण सफाई व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। प्रत्येक घर पर क्यूआर कोड होगा...

फोटो.. -कलक्ट्रेट में डीएम व सीडीओ ने पंचायत राज विभाग के स्वच्छ अलीगढ़ एप का किया शुभारंभ
-जनपद स्तरीय अधिकारी एप के माध्यम से अधिकारी कर सकेंगे निगरानी
-प्रत्येक घर पर क्यूआर कोड होगा चस्पा, सफाई कर्मचारी रोजाना करेंगे स्कैन
-क्यूआर कोड स्कैन करने से कर्मचारियों की हाजिरी भी लगेगी, ऑनलाइन भुगतान की मिलेगी सुविधा
अलीगढ़़, वरिष्ठ संवाददाता
ग्रामीण सफाई व्यवस्था की निगरानी एप के माध्यम से की जाएगी। बुधवार को कलक्ट्रेट में डीएम संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने प्रधानों की मौजदूगी में स्वच्छ अलीगढ़ एप का शुभारंभ किया। सफाई कर्मियों की हाजिरी भी इसी एप के माध्यम से लगेगी। एप लांचिंग के मौके पर प्रधानों को सम्मानित किया गया।
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ अलीगढ़ एप तैयार किया गया, जिसके माध्यम से गांव की सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा उठान, कर्मियों की हाजिरी, कूड़ा कलेक्शन समेत अन्य कार्य होंगे। जनपद स्तरीय अधिकारी लॉगिन कर निगरानी कर सकेंगे। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की निगरानी में एप तैयार किया गया है। प्रत्येक सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने जाएंगे तो वहां पर व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर समेत पूरी डिटेल डालेंगे। इससे क्यूआर कोड जनरेट होगा। क्यूआर कोड भवन स्वामी के दरवाजे पर चस्पा किया जाएगा। इसी तरह से प्रक्रिया कॉमर्शियल में भी की जाएगी। क्यूआर कोड चस्पा करने के बाद जब कर्मचारी कूड़ा उठान के लिए जाएगा तो वह क्यूआर कोड को स्कैन करेगा। एक दिन में कितने घरों से कूड़ा उठान हुआ इसकी जानकारी मिलेगी और कार्य के आधार पर कर्मचारी की हाजिरी लगेगी। भवन स्वामी के मोबाइल पर लिंक जाएगा, जिससे वह भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे। भुगतान की सुविधा कैश में भी रहेगी। यूनिसेफ एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से विकसित स्वच्छता संग्रहण एप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रभारी डीपीआरओ मो. राशिद, अरुन चौबे, इसरार अहमद मौजूद रहे।
32 ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित
अलीगढ़।
जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम संजीव रंजन व सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने उत्कृष्ट काम करने वाले 32 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। प्रधान प्रदीप कुमार, संध्या देवी, रूचि भारद्वाज, साहब सिंह, पुष्पा देवी, रामवती देवी, ओमप्रकाश, ऊषा देवी, अनीसा बेगम, सदफ इल्यास, रजिया खान, नीरज देवी, पानकुमारी, गजेन्द्र सिंह, किरन देवी, चंदन सिंह, राजू, सीमा देवी, रतनेश, रीना देवी, ओमवती देवी, प्रवीण कुमार शर्मा, नीलम देवी, सुधीरपाल सिंह, योगेश चौधरी, कल्पना सिंह, हुश्नबानो, ललितेश चौहान, उदयवीर सिंह, श्यामवती देवी, सत्यपाल सिंह, परमेश उपाध्याय सम्मानित होने वालों में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।