Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Land worship of defense corridor may be done soon in Aligarh

अलीगढ़ में जल्द हो सकता है डिफेंस कॉरिडोर का भूमि पूजन

-यूपीडा के अफसर डिफेंस कॉरिडोर को लेकर हुए हैं सक्रिय

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 16 Sep 2020 03:22 AM
share Share

डिफेंस कॉरिडोर को लेकर यूपीडा के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। एक माह के भीतर दूसरी बार यूपीडा की टीम के आने से अब उम्मीदें और बढ़ गई हैं। अलीगढ़ के अंडला में एक से दो माह में डिफेंस कॉरिडोर का भूमि पूजन हो सकता है। प्रदेश में अलीगढ़ ऐसा पहला नोड होगा, जहां पर सबसे तेजी से काम चल रहा है। एक माह में दूसरी बार यूपीडा की टीम आ चुकी है और अतिरिक्त भूमि की तलाश शुरू कर दी है।

अलीगढ़ में निवेश करने को लेकर एनसीआर के निवेशक इच्छुक हैं। यही कारण है कि यूपीडा डिफेंस कॉरिडोर के लिए अतिरिक्त जमीन की तलाश कर रहा है। निवेशक आएं तो उनको मौका दिया जा सके। अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। 17 अगस्त को यूपीडा के सीईओ ने अफसरों के साथ बैठक की थी और 15 सितंबर को यूपीडा के दो सदस्यीय अधिकारियों ने दौरा किया। माना जा रहा है कि अक्टूबर व नवंबर तक अंडला में डिफेंस कारिडोर का भूमि पूजन हो सकता है।

निवेशकों को जमीन का आवंटन जल्द

-यूपीडा के अफसरों के आने के बाद अब उम्मीद जाग गई है कि निवेशकों को जमीन का आंवटन जल्द कर दिया जाएगा। कई निवेशकों को अभी तक शासन से पत्र नहीं आया है। 15 सितंबर के बाद से जमीन आंवटन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। डिफेंस के क्षेत्र में निवेश करने के लिए अलीगढ़ के कई निवेशकों ने यूपीडा को प्रस्ताव दिया है, जिस पर मंथन चल रहा है। अलीगढ़ के अंडला में पहला पार्ट विकसित होने से उद्यमियों को इसका फायदा मिलेगा।

बोले उद्यमी

डिफेंस कॉरिडोर का प्रोजेक्ट अलीगढ़ में सबसे पहले शुरू होगा। यूपीडा की टीम एक माह में दूसरी बार आ चुकी है। मुख्यमंत्री डिफेंस कॉरिडोर की खुद समीक्षा कर रहे हैं। अलीगढ़ की जनता व उद्यमियों को इसका फायदा मिलेगा। धनजीत वाड्रा, अध्यक्ष एफआईएम।

यूपीडा ने डिफेंस कॉरिडोर में तेजी दिखाई है। उम्मीद है कि जल्द ही निवेशकों को जमीन का आवंटन शुरू हो जाएगा। नवरात्र या उसके बाद भूमि पूजन शुरू हो सकता है। नवनीत वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष एफआईएम।

यूपीडा की टीम ने जिले में तीन जगहों पर जमीन की तलाश की है। एफआईएम की टीम यूपीडा के अफसरों के साथ निरीक्षण में शामिल रही। गभाना, बाराकंला व टप्पल में किसी एक स्थान पर जमीन फाइनल हो सकती है। एक माह के भीतर टीम का दूसरी बार आना बड़ी उपलब्धि है। मोहित गुप्ता, कोआर्डिनेटर एफआईएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें