Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Land measurement done in Gabbhana for Defense Corridor

डिफेंस कॉरिडोर के लिए गभाना में जमीन की गई पैमाइश

-अंडला में विरोध होने के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने देखी जमीन

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 25 Aug 2020 03:35 AM
share Share

डिफेंस कॉरिडोर को लेकर सोमवार को एसडीएम गभाना ने तहसील में ही जमीन देखी। गभाना के ग्राम ख्याममई में ग्राम पंचायत की जमीन खाली पड़ी है। इसमें से 38 हेक्टेअर भूमि डिफेंस कॉरिडोर के लिए दी जा सकती है। एसडीएम गभाना ने भूमि का निरीक्षण करते हुए पैमाइश कराई। अंडला में किसानों के विरोध के बाद प्रशासन ने डिफेंस कॉऱिडोर के लिए दूसरे स्थान पर जमीन की तलाश शुरू कर दी है।

खैर के अंडला में डिफेंस क़ॉरिडोर के लिए करीब 100 हेक्टेअर भूमि प्रशासन और अधिग्रहित करना चाह रहा था। अंडला में इसको लेकर किसानों को कुछ राजनीतिक दलों ने उकसा दिया था, जिसको लेकर भारी विरोध हुआ था। महापंचायत तक करने की घोषणा कर दी गई थी। किसानों का विरोध देखते हुए डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अंडला के बजाय डिफेंस कॉरिडोर के लिए गभाना में ग्राम पंचायत की भूमि का निरीक्षण कराया। एसडीएम गभाना प्रवीण यादव ने सोमवार को ख्याममई गांव में जमीन का निरीक्षण करते हुए पैमाइश कराई। सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो गभाना में डिफेेंस कॉरिडोर का दूसरा भाग तैयार होगा। 38 हेक्टेअर भूमि डिफेंस कॉरिडोर को दी जा सकती है। ग्राम समाज की भूमि खाली पड़ी है। अंडला में किसानों के विरोध करने से डिफेंस कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दीपावली से पहले अंडला में भूमि पूजन होगा और निवेशकों को जमीन आवंटित की जाएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम सितंबर माह से शुरू हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें