दीपावली से पहले बाजार पर मेहरबान लक्ष्मी, 500 करोड़ का कारोबार
छोटी दीपावली के अवसर पर बाजार में लक्ष्मीजी की मेहरबानी से 500 करोड़ का कारोबार हुआ। सोने-चांदी, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स में जमकर खरीदारी हुई। पिछले साल की तुलना में सोने और चांदी के...
दीपावली से पहले बाजार पर मेहरबान लक्ष्मी, 500 करोड़ का कारोबार -धनतेरस के बाद छोटी दीपावली पर जमकर हुई बाजारों में धनवर्षा
-सराफा बाजार में सोने-चांदी की खूब हुई बिक्री, सोने में ज्यादा हुआ निवेश
-रियल एस्टेट, ऑटमोबाइल में कार व टू व्हीलर वाहनों की हुई सप्लाई
-मिठाई, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रोनिक, होम एम्पलाइंस उत्पादों की जमकर बिक्री
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली से पहले ही बाजार में बुधवार को छोटी दीपावली के अवसर पर लक्ष्मीजी मेहरबान हुईं। धनतेरस के बाद बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। सोना-चांदी, रियल एस्टेट, आटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रोनिक, होम एम्पलाइंस उत्पादों की खूब बिक्री हुई। अनुमान के मुताबिक बाजार में करीब 500 करोड़ रुपए का कारोबार छोटी दीपावली पर हुआ।
धन्वंतरि का आगमन हो और घर में सोना-चांदी, बर्तन नहीं आए ऐसा नहीं हो सकता। ऐसे में मंगलवार को धनतेर पर देररात तक बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई थी। बुधवार को छोटी दीपावली पर भी खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। कोई सोना-चांदी खरीदने में मगन रहा तो कोई बर्तन की दुकान पर चमचाते पीतल, कांसा और स्टील का सामना खरीदता दिखा।
एक अनुमान के अनुसार छोटी दीपावली के मौके करीब 200 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। आभूषण के अलावा बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान, कंप्यूटर, मोबाइल, फर्नीचर, टीवी समेत अन्य सामान की भी विशेष खरीदारी हुई।
सराफा कमेटी के महामंत्री अतुल सराफ ने बताया कि पिछले साल सोना का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 80 हजार तक पहुंच गया है। चांदी का भाव पिछले वर्ष 70 हजार प्रतिकिलो था, जो अब एक लाख पहुंच गया है। लिहाजा वजन में बिक्री कम होने के बावजूद मुद्रा के रूप में बिक्री बढ़ी है।
0-हल्के वजन में सुंदर और आकर्षक ज्वैलरी की रही धूम
सोने और चांदी का भाव आसमान छू रहा है। इसका असर व्यापार पर दिखा। छोटी दीपावली के मौके पर ग्राहक क्षमता के हिसाब से खरीदारी करते दिखें। व्यापारी सीपू वार्ष्णेय ने बताया कि पिछले साल दीपावली पर सोने का भाव करीब 55-60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। भाव चढ़ने के कारण पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 10 से 20 प्रतिशत बिक्री कम हो सकता है। हर साल की तरह इस बार भी बाजार में दिवाली धमाका दिखा।
0-सेन्टर प्वाइंट, रेलवे रोड में भी बिखरी चमक
छोटी दीपावली पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में अवकाश हो जाने के बाद बाजारों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। महावीर गंज बाजार में बर्तनों का होलसेल और रिटेल कारोबार होता है। यहां कई दिनों से थोक और रिटेल का बंपर बाजार है। देर रात तक इस बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। व्यापारी अजय कसेरे ने बताया कि महिलाओं ने सस्ते और सुंदर बर्तनों की खूब खरीदारी की। फैंसी लुक बर्तनों की भी भारी डिमांड रही। डिजाइनर चम्मच 100 रुपये दर्जन तक बिका।
0-कार, टू व्हीलर की हुई डिलीवरी
धनतेरस पर मंगलवार होने के चलते कई ग्राहकों ने कार व टू व्हीलर की डिलीवरी नहीं ली। ऐसे ग्राहकों ने बुधवार छोटी दीपावली पर वाहनों की डिलीवरी ली। कंपनियों के शो रूम में गाड़ियों की भी अच्छी खासी बिक्री हुई है। मोबाइल, गिफ्ट आइटम्स, सजावटी सामान, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स, होम फर्नीशिंग के सामानों में भी काफी खरीदारी लोगों ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।