Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsKnock-to-neck of Corona fever-to-house grappling

कोरोना की गांव-गांव दस्तक, बुखार से घर-घर चरपाई विछी

Aligarh News - बीमारों को दवाएं बांट रही है आशाएं हिन्दुस्तान संवाद अतरौली। अगर यह मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 6 May 2021 09:10 PM
share Share
Follow Us on

बीमारों को दवाएं बांट रही है आशाएं

हिन्दुस्तान संवाद

अतरौली। अगर यह मान लिया जाए कि बुखार, खांसी कोरोना के लक्षण है तो गांव-गांव कोरोना फैल चुका है। अस्पताल में रोजाना कई-कई गांवों में बुखार फैलने की सूचना मिल रही है। मगर स्वास्थ्य विभाग पर चिकित्सकों की भारी कमी होने के कारण बुखार रोधक दवाएं लेकर आशाएं घर-घर पहुंच रही है तो बीमार लोगों को दवाएं बांट रही है। गांव इज्जतपुर और सालारपुर में दर्जनों बच्चे पुरूष और महिलाएं बुखार से पीड़ित पड़े हैं। गांव सालारपुर में इस बीमारी के चलते दो लोगों की मौत हो गयी है। गांव में एक साथ काफी संख्या में बीमार होने पर ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

अतरौली क्षेत्र में अब बुखार की चपेट में बच्चे अधिक आ रहे हैं। गांव सालारपुर में काफी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित है। ग्रामीणों के अनुसार बुखार से दो लोगों की मौत हो चुकी है। दो दिन में हुई इन मौतों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इसी तरह से गांव इज्जतपुर में घर घर बुखार पीड़ित पड़े हैं। सौ शैया अस्पताल के सीएमएस डा. राम बिहारी ने बताया कि बुखार से पीड़ित ग्रामीणों की सूचना मिल रही है। बुखार का फीवर चल रहा है लोगों को सावधानी के साथ रहने की जरूरत है। मास्क लगाने के अलावा दो गज की दूरी जरूर अपनाये। उन्होंने बताया कि बुखार से पीड़ित लोगों की सूचनाएं मिलने पर गांव गांव आशाएं भेजी जा रही है। ब्लाक क्षेत्र में करीब दो सौ आशाएं काम कर रही है। इन सभी आशाओं को बुखार रोधक दवाएं दे दी गयी है। अपने अपने गांव क्षेत्र में जाकर बुखार पीड़ितों को दवाए वितरण कर रही है। उन्होंने बताया कि कोविड की जांच गांव गांव होनी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच भी रही हैं। फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें