Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Khair By-Election Polling Teams Depart Today Over 400 000 Voters Ready to Cast Votes Tomorrow

खैर उपचुनाव: आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, चुनाव कल

खैर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। चार लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के लिए तैयार हैं। प्रशासन ने मतदान की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। 263 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 18 Nov 2024 07:10 PM
share Share

खैर उपचुनाव: आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, चुनाव कल -चुनाव में चार लाख से अधिक वोटर करेंगे वोट की चोट

-खैर विस सीट पर उपचुनाव का थम गया चुनावी शोर

-प्रचार के अंतिम चरण में राजनीतिक दलों ने झोंकी पूरी ताकत

-263 मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्रों पर मतदान की व्यवस्था

-सुरक्षा के मद्देनजर तीन जोन व 44 सेक्टरों में बांटा गया विस क्षेत्र

फोटो-

फैक्ट फाइल

402819 कुल मतदाता

187709 महिला मतदाता

215088 पुरूष मतदाता

24 अन्य मतदाता

263 मतदान केन्द्र

426 बीएलओ लगाए गए

44 सेक्टर मजिस्ट्रेट

03 जोनल मजिस्ट्रेट

92 भारी वाहन

65 हल्के वाहन

643 वीवीपैट

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर यानि कल मतदान होना है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए धनीपुर मंडी से मंगलवार की सुबह पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। सोमवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाने के चलते इससे पूर्व राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अब प्रत्याशी घर-घर पहुंचकर वोट मांग रहे हैं।

खैर विधानसभा सीट पर इस बार होने वाले उपचुनाव में कुल चार लाख दो हजार 900 वोटर वोट की चोट करेंगे। प्रशासन के द्वारा मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां धनीपुर मंडी से सुबह सात बजे रवाना की जाएंगी। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा खैर विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन व 44 सेक्टरों में बांटा गया है। कुल 263 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा।

0-20 नवंबर मतदान के चलते जिले में सवेतन अवकाश घोषित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खैर विधानसभा उप चुनाव के तहत 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है। इसके दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में 20 नवंबर मतदान दिवस को जिले में सवेतन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

0-प्रचार के अंतिम दिन किया रोड शो

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-रालोद प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर, सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी चारू कैन व बसपा प्रत्याशी डा. पहल सिंह ने रोड निकालकर जनता से वोट मांगे। इस दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

0-157 छोटे-बड़े वाहन लगाए गए

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए प्रशासन के द्वारा कुल 157 छोटे-बड़े वाहन अधिग्रहीत किए गए हैं। इन वाहनों से पूरे विस क्षेत्र में पोलिंग पार्टियां चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पहुंचेंगी।

0-चुनाव में गई बस, वैन, स्कूलों की छुट्टी

शहर के कई स्कूली वाहनों का चुनाव के लिए अधिग्रहण किया गया है। इस वजह से कई स्कूल संचालकों की ओर से 19 नवंवर का अवकाश घोषित किया गया है।

0-39.06 लाख रूपये के नकद व अवैध शराब व ड्रग्स जब्त

एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने चुनाव के दौरान एफएसटी टीम द्वारा अब तक जिले में 9.36 लाख रूपये नकद कैश, 28.44 लाख रूपये मूल्य की 14779 लीटर अवैध शराब, 1.26 लाख रूपये मूल्य की लगभग 05 किलोग्राम ड्रग्स के जब्त की जा चुकी है। इस प्रकार जिले में कुल 39.06 लाख रूपये धनराशि के नगद कैश, अवैध शराब व ड्रग्स जब्त किए गए हैं।

0-वर्जन

खैर उपचुनाव को लेकर मंगलवार को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी हैं।

-पंकज कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें