खैर विस उपचुनाव: चुनाव मैदान में बचे पांच प्रत्याशी, एक पर्चा खारिज
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए केवल पांच प्रत्याशी बचे हैं। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में विपिन कुमार का पर्चा खारिज कर दिया गया। अब 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। उपचुनाव 13 नवंबर को...
खैर विस उपचुनाव: चुनाव मैदान में बचे पांच प्रत्याशी, एक पर्चा खारिज -नामांकन पत्रों की जांच में प्रत्याशी विपिन कुमार का खारिज हुआ पर्चा
-अब 30 अक्टूबर को होनी नामांकन पत्रों का वापिसी
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर विस पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब तक सिर्फ पांच प्रत्याशी ही बचे हैं। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में प्रत्याशी विपिन कुमार का पर्चा खारिज कर दिया गया। अब 30 अक्टूबर यानि कल नामांकन पत्रों की वापिसी होगी।
खैर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इसको लेकर शुक्रवार 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन था। आखिरी दिन तक भाजपा के सुरेन्द्र दिलेर, सपा की चारू कैन, बसपा के डा. पहल सिंह, स्वराज भारतीय न्याय पार्टी से विपिन कुमार, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से नितिन कुमार चौटेल और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेन्द्र कुमार धनगर ने नामांकन किया था। पूर्व में निर्धारित सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में भारतीय न्याय पार्टी के विपिन कुमार का नामांकन पत्र अपूर्ण मिलने पर खारिज कर दिया गया। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि एक नामांकन खारिज होने के बाद अब सिर्फ पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।
0-अब यह प्रत्याशी बचे
सुरेन्द्र दिलेर-भाजपा
पहल सिंह-बसपा
चारू कैन-सपा
नितिन कुमार-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
भूपेन्द्र कुमार धनगर-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
0-खैर उपचुनाव को लेकर प्रेक्षकों से करें शिकायत
अलीगढ़। खैर विधानसभा उप चुनाव के लिए पुलिस, व्यय एवं सामान्य प्रेक्षक क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 02, 04 एवं 01 में रूके हुए हैं। पुलिस प्रेक्षक आर. शिवाकुमार का स्थानीय स्थानीय मोबाइल नंबर 7599459184 एवं लाइजनिंग ऑफिसर सचिन कुमार पुलिस लाइन का मोबाइल नंबर 9548430038 है। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक डोडी जगदीश का स्थानीय मोबाइल नम्बर 6398759949 एवं लाइजनिंग ऑफिसर अभिषेक श्रीवास्तव राज्य कर अधिकारी खण्ड-3 का मोबाइल नम्बर 8218073373 है। सामान्य प्रेक्षक के. कर्पगम का स्थानीय मोबाइल नम्बर 8923936388 एवं लाइजनिंग ऑफिसर मौ. अमान डिप्टी कलेक्टर का मोबाइल नम्बर 9910427195 है। सामान्य जन प्रेक्षकों से मिलकर व मोबाइल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक धनीपुर मण्डी परिसर अधिग्रहीत
अलीगढ़। खैर विस सीट पर उपचुनाव संपन्न कराए जाने के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान, वापसी, मतगणना का कार्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति, धनीपुर में सम्पादित कराया जाना हैं। इसके लिए मण्डी स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयानुसार पूर्ण कराने के लिए मण्डी स्थल की तत्काल आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति, धनीपुर के सम्पूर्ण स्थल व परिसर को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 160 के अधीन तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक के लिए अधिग्रहीत कर लिया गया है। उन्होंने मण्डी के सचिव को निर्देशित किया है कि वह निर्वाचन संबंधी कार्य स्थल पर विद्युत, पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की सम्पूर्ण व्यवस्था तत्काल कराना सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाएं समयान्तर्गत करायी जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।