खैर विस उपचुनाव: नामांकन के आखिरी दिन पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, कुल छह नामांकन
खैर विस उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को भाजपा, सपा और बसपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया। उपचुनाव 13 नवंबर को होगा,...
खैर विस उपचुनाव: नामांकन के आखिरी दिन पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, कुल छह नामांकन -सभी राजनीतिक दलों ने झोंकी पूरी ताकत, नामांकन के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी किया
-भाजपा, सपा, बसपा प्रत्याशी नामांकन के लिए जुलूस के रूप में पहुंचे
-नामांकन के आखिरी दिन खैर तहसील पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स रहा तैनात
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर विस चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा अन्य प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। भाजपा, सपा, बसपा के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकते हुए नामांकन किया। नामांकन के दौरान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते खैर तहसील पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहा। उपचुनाव के लिए कुल छह प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।
खैर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इसको लेकर शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था। सुबह 10 बजे से ही नामांकन के लिए प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे के बाद से भाजपा के सुरेन्द्र दिलेर, सपा की चारू कैन, बसपा के डा. पहल सिंह के अलावा अन्य दलों में स्वराज भारतीय न्याय पार्टी से विपिन कुमार, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से नितिन कुमार चौटेल कुमार पहुंचे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्याशियों के साथ आए सभी समर्थकों को तहसील कार्यालय से पहले ही बेरीकैडिंग पर रोक दिया गया। प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में सिर्फ पांच लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई। नामांकन की प्रक्रिय दोपहर तीन बजे तक चली।
0-चुनाव मैदान में अब तक छह प्रत्याशी
नामांकन के लिए उपचुनाव को छह प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी है। अब 28 अक्टूबर सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच व 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापसी होगी।
0-इन प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
सुरेन्द्र दिलेर-भाजपा
पहल सिंह-बसपा
चारू कैन-सपा
नितिन कुमार-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
विपिन कुमार-स्वराज भारतीय न्याय पार्टी
भूपेन्द्र कुमार धनगर-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
0-दो कैबिनेट मंत्री सहित तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचे नामांकन कराने
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए भाजपा के मंत्रियों सहित सांसद, विधायक, एमएलसी व पार्टी पदाधिकारियों की फौज पहुंची। प्रदेश के गन्ना चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के अलावा सांसद सतीश गौतम, सांसद अनूप प्रधान, विधायक अनिल पाराशर, राजकुमार सहयोगी, ठा. जयवीर सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, मुक्ता राजा, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, कोल निदेशक शशि सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।