खैर उपचुनाव: झलकियां: रागिनी का टूटा मंच तो सीएम बोले अलीगढ़ के जुझारू नौजवान हैं
खैर उपचुनाव में सीएम योगी की जनसभा में मंच टूटने से अफरा-तफरी मच गई। कलाकार मंच पर थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। सीएम ने अलीगढ़ के युवाओं की तारीफ की। कार्यक्रम में देरी से पहुंचे सीएम ने स्थानीय...
खैर उपचुनाव: झलकियां: रागिनी का टूटा मंच तो सीएम बोले अलीगढ़ के जुझारू नौजवान हैं सीएम योगी जनसभा में भीड़ बेकाबू दिखी। जिसके चलते रागिनी कलाकारों के लिए बनाया गया मंच टूट गया। उस पर खड़े कलाकार व सभा में आए लोग भी गिरे। हालांकि किसी के चोट नहीं आए। इस पर सीएम बोले, अरे संभलकर। अलीगढ़ के जुझारू नैाजवान हैं।
0-भाजपा की सभा है सिर्फ मोदी-योगी के नारे लगाएं
नौ नवंबर को सीएम योगी की खैर जनसभा में जब स्थानीय नेताओं के नाम पर नारे लगाए जा रहे थे तो कॉपरेटिव चेयरमैन डा. उमेश कुमारी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी। शनिवार को भी कुछ कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं के नारे लगाने से नहीं चूके। इस पर बरौली विधायक ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि यह भाजपा की जनसभा है, यहा सिर्फ पीएम मोदी, सीएम योगी के नारे लगाएं।
0-सांसद बोले, बहुत बड़े ज्ञानी मेरे भाई चौ. ऋषिपाल
सांसद सतीश गौतम जब मंच पर संबोधन करने पहुंचे तो सभी नेताओं का नाम लिया। इस दौरान कहा कि बहुत बड़े ज्ञानी मेरे बड़े भाई एमएलसी चौ.ऋषिपाल सिंह। इस पर मंच पर बैठे जनप्रतिनिधि भी मुस्कुराने लगे।
0-50 मिनट देरी से आए सीएम योगी
सीएम योगी को तीन बजकर 10 मिनट पर जनसभा स्थल पहुंचना था लेकिन देरी के शाम चार बजे सीएम का हैलीकॉप्टर लैंड हुआ। करीब 50 मिनट की देरी से सीए पहुंचे।
0-यह रहे मौजूद
गन्ना चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारिक मंसूर, ब्रजप्रांत अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष रालोद चौ. हम्वीर सिंह, जिपं अध्यक्ष विजय सिंह, मेयर प्रशांत सिंघल, सांसद सतीश गौतम, सांसद अनूप प्रधान, एमएलसी योगेश चौहान, डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, ऋषिपाल सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी, विधायक ठा. जयवीर सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, अनिल पाराशर, मुक्ता राजा, राजकुमार सहयोगी, आरपी सिंह, कोल निदेशक शशि सिंह, गेल निदेशक शेर सिंह, कॉपरेटिव चैयरमैन डा. उमेश कुमारी, राज्य महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी, खैर चेयरमैन संजय शर्मा, जट्टारी चेयरमैन प्रदीप बंसल, ब्लॉक प्रमुख दिवाकर गौड़, भाजपा नेत्री सत्या सिंह, पूर्व विधायक प्रमोद गौड़, सतपाल सिंह, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह, देवराज सिंह, विजय विक्रम सिंह, प्रमेन्द्र पाल गुड्डू, वैभव गौतम, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।