Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsKarni Sena Gives 7-Day Ultimatum to Free Historic Shiva Temple from Illegal Occupation

शिव मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम

Aligarh News - अलीगढ़ के शमशाद मार्केट में स्थित 125 वर्ष पुराने शिव मंदिर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए करणी सेना ने सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। मंदिर के संस्थापकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on

शिव मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम अपर नगर मजिस्ट्रेट से मिले करणी सेना के पदाधिकारी

हिंदुस्तान संवाद

अलीगढ़। शमशाद मार्केट गोकुला चौराहे पर स्थित 125 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर के संस्थापकों ने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान व जिला प्रभारी आशीष चौहान से मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा से मुलाकात की। मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। मंदिर संस्थापक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि इस प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण सन 1899 में उनके पूर्वजों द्वारा कराया गया था। जिसमें एक कुआं व धर्मशाला भी बनवाई गई थी। उनके पूर्वजों के नाम के शिलालेख आज भी मंदिर मे मौजूद हैं। कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेँद्र सिंह चौहान ने कहा कि शमशाद मार्केट स्थित गोकुला चौराहे पर खंडेलवाल परिवार द्वारा शिव मंदिर का निर्माण कराया गया था। जिस पर तत्कालीन सत्ताधारी नेताओं ने अवैध कब्जा करा दिया था। खंडेलवाल परिवार द्वारा मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए अदालत का सहारा भी लिया गया। कोर्ट द्वारा मंदिर को कब्जा मुक्त करने का आदेश भी पारित कर दिया गया। लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते शिव मंदिर को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। इस दौरान अधिकारियों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दीक्षित, वीरू भदोरिया, सचिन राघव, महानगर अध्यक्ष भास्कर अग्रवाल, वीपी सिंह, राजेंद्र, जगमोहन मालवीय, डॉ नीरज सिसोदिया, राहुल चौधरी, आलेख सैनी, पियूष दीक्षित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें