प्रधान मंत्री के नाम डीएम को दिया ज्ञापन
अलीगढ़ में करणी सेना के नेताओं ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि डोर राजपूतों की धरोहर को भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित कर स्मारक किले के रूप में विकसित किया जाए। करणी सेना...
फोटो...... अलीगढ़। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह रावल, प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति एड. हर्षवर्धन सिंह, प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह तोमर एड. के दिशा निर्देश में महानगर अध्यक्ष शिवम ठाकुर, संगठन महामंत्री धीरू ठाकुर के नेतृत्व में डीएम को प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि डोर राजपूतों की धरोहर को उनके सम्मान में भारतीय पुरातत्व विभाग इसे अपने संरक्षण में लेकर इसका सौंदर्य करण कराकर एक स्मारक किले में बनाई जाए। इस मौके पर महिला शक्ति जिला अध्यक्ष राजेश्वरी तोमर, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सौरभ तोमर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुत्तन ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कोठिया, जिला उपाध्यक्ष शिवकांत सिंह, मीडिया प्रभारी बीरू भदोरिया, किला संरक्षण मंच के संयोजक निशित शर्मा, लवली चौहान, शिवकांत, संदीप सिंह, विक्रम जादौन, प्रदीप, जसवंत, मनीष, ऋषि मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज सीएम को इस विषय पर ज्ञापन देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।